हमारे आस पास आयुर्वेद में न जानें कितनी ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिनके उपयोग से व्यक्ति का शरीर बीमारियों से दूर रहता है। इन्हीं जड़ी-बूटियों में एक बूटी है पिप्पली। पिप्पली यानी छोटी पीपल। वैसे तो ये मुख्यतः मसालों के रूप में प्रयोग की जाती है लेकिन पिप्पली के चूर्ण के फायदों के बारे में लोग कम जानते हैं। इसका सेवन अगर उचित मात्रा में किया जाए तो ये सेहत को अनेक तरीकों से फायदा पहुंचा सकती हैं। जानते हैं पिप्पली के फायदे।
पिप्पली के फायदे : Pippali Ke Fayde In Hindi
सिर के दर्द में राहत - जो लोग सिर दर्द या माइग्रेन से परेशान रहते हैं उन्हें बता दें कि पिप्पली सिर दर्द को दूर करने में बेहद असरदार है। ऐसे में आप घर पर ही इसका लेप बना सकते हैं।
अस्थमा - जो लोग अस्थमा से परेशान रहते हैं या जिन्हें सांस फूलने की समस्या रहती है उनके लिए पिप्पली बेहद मददगार है। ऐसे में आप पिप्पली को कूटकर पानी में उबालें और जब पानी आधा रह जाए तो बने मिश्रण को थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर पीते रहें।
जुकाम से छुटकारा - अगर किसी को जुकाम या कफ की समस्या हो, तो ऐसे में पिप्पली के माध्यम से इस समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको पिप्पली, पीपल मूल, काली मिर्च और सोंठ को एक मात्रा में लेकर शहद के साथ चाटना होगा। वहीं अगर आप भुना हुआ जीरा, थोड़ा-सा सेंधा नमक और पिप्पली के पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर छाछ के साथ पीते हैं तो इससे बवासीर जैसी समस्या भी दूर हो जाती है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।