आलू का दूध त्वचा के लिए हैं बेहद फायदेमंद, जानिये इसके लाभ 

आलू का दूध त्वचा के लिए हैं बेहद फायदेमंद, जानिये इसके लाभ
आलू का दूध त्वचा के लिए हैं बेहद फायदेमंद, जानिये इसके लाभ

दूध का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। वहीं आजकल दूध की बहुत अलग तरह की वैरायटी भी बाजार में मिलने लगी है। जैसे कि सोया मिल्क, बादाम मिल्क, काजू मिल्क, राइस मिल्क, ओट मिल्क, चावल का दूध और यहां तक की आलू का दूध, जिसका त्वचा के लिए बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं। आलू का उपयोग लोग सब्जी बनाने, हल्वा बनाने में और बहुत सी चीजों में करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, आलू का दूध भी त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है। जी हां, शायद इसके बारे में कम लोगों ने सुना होगा, लेकिन इसके बहुत से फायदे होते हैं। तो चलिए आगे के लेख में हम आपको बताएंगे कि त्वचा के लिए किस तरह से आलू का दूध फायदेमंद होता है।

आलू का दूध त्वचा के लिए हैं बेहद फायदेमंद, जानिये इसके लाभ Potato milk has immense benefits for the skin, know its benefits in hindi

डार्क सर्कल में लाभदायक - आलू का दूध त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। दरअसल आलू में पाया जाने वाला स्टार्च त्वचा पर लगाने से डार्क स्किन dark skin को लाइट करता है। इतना ही नहीं, यदि आपको बहुत ज्यादा डार्क सर्कल रहते हैं, तो आप उस जगह आलू के दूध को लगा सकते हैं। इससे डार्क सर्कल कम हो जाते है।

एंटी एजिंग में फायदेमंद - आलू का दूध शहद में मिलाकर त्वचा में लगाने से एंटी एंजिंग Anti aging का काम करता है। जैसा कि हमने आपको बताया ही था कि आलू में स्टार्च मौजूद होता है, जो कि त्वचा के लिए लाभदायक होते है। उसी तरह शहद honey में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण भी त्वचा के लिए लाभदायक साबित होते हैं।

चेहरे पर दाग धब्बों को हटाएं, आलू का दूध - जिन लोगों के चेहरे पर मुंहासों के दाग धब्बे रह जाते हैं। उन्हें आलू के दूध में हल्दी को मिलाकर लगाने से चेहरे पर हुए दाग और धब्बों को लाइट करने का काम करता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Shilki
App download animated image Get the free App now