प्याज के छिलके से बनाएं नैचुरल शैम्पू, बालों के लिए है बहुत फायदेमंद : Pyaz Ke Chilke Se Banaye Balo Ke Liye shampoo

प्याज के छिलके से बनाएं नैचुरल शैम्पू, बालों के लिए है बहुत फायदेमंद (फोटो - sportskeeda hindi)
प्याज के छिलके से बनाएं नैचुरल शैम्पू, बालों के लिए है बहुत फायदेमंद (फोटो - sportskeeda hindi)

लोग आज कल अपने बालों के लिए तरह-तरह के शैम्‍पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार के शैम्‍पू में मौजूद कैम‍िकल बालों के लिए हानिकारक होते हैं। प्याज हमारे बालों के ल‍िए क‍ितने फायदेमंद होती है ये तो हम सब जानते हैं पर क्‍या आपको पता है क‍ि प्‍याज के छ‍िलके भी बालों की ग्रोथ और मजबूती को बढ़ाने का काम करते हैं। घर पर हम प्‍याज के न जाने क‍ितने छ‍िलके कूड़े में फेंक देते हैं पर आप उन्‍हीं छ‍िलकों से बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए टोनर और शैम्‍पू बना सकते हैं। प्‍याज के छ‍िलकों को फेंकने के बजाय आप उससे नैचुरल शैम्‍पू बनाने के ल‍िए कैसे इस्‍तेमाल करना है ये हम आगे जानेंगे।

प्‍याज के छ‍िलके से बने शैम्‍पू के फायदे (Benefits of homemade onion peel shampoo)

1 . प्‍याज के छ‍िलकों से बने इस शैम्‍पू में क‍िसी तरह के कैम‍िकल का इस्‍तेमाल नहीं क‍िया गया है इसल‍िए ये आपके बालों के ल‍िए पूरी तरह से सेफ है।

2 . प्‍याज के छ‍िलके से बने शैम्‍पू को लगाने से डैंड्रफ की समस्‍या दूर होती है।

3 . प्‍याज के छ‍िलके में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। इससे बाल झड़ने की समस्‍या नहीं हेाती है।

4 . प्‍याज के छ‍िलके में व‍िटाम‍िन ई, ए, सी आद‍ि मौजूद होते हैं। ज‍िससे बाल लंबे समय तक घने रहते हैं।

प्‍याज के छ‍िलके से शैम्‍पू कैसे बनाएं? (How to make shampoo with onion peels)

1. प्‍याज का शैम्‍पू बनाने के ल‍िए सबसे पहले प्‍याज के छ‍िलके ले और इसमें मेथी दाने, एलोवेरा जेल, व‍िटाम‍िन ई कैप्‍सूल का इस्‍तेमाल करना है।

2. इसके बाद बर्तन में प्‍याज के छ‍िलके के साथ मेथी दाने डालें और पानी डालकर और चाय की पत्‍त‍ी डालकर पानी को उबल लें।

3. जब पानी अच्‍छी तरह से उबल जाएगा तो उसका रंग बदलने लगेगा और प्‍याज के छ‍िलके का अर्क उसमें न‍िकल जाएगा।

4. इसके बाद गैस को बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें, जब पानी ठंडा हो जाए तो आप उसे छानकर एक शीशी में भर लें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan