अचानक सिर में दर्द होने का कारण- Achanak Sir me dard hone ka kaaran

अचानक सिर में दर्द होने का कारण(फोटो: pexels)
अचानक सिर में दर्द होने का कारण(फोटो: pexels)

आज की तनावपूर्ण दिनचर्या में शायद ही कोई ऐसा हो, जो कभी-न-कभी सिर के दर्द से परेशान न हुआ हो। लेकिन कई लोगों को लगातार सिर दर्द की परेशानी रहती है जिसे सामान्य नहीं समझना चाहिए। लगातार रहने वाले सिर दर्द (Headache Warning Signs) की समस्या गंभीर हो सकती है। सिर दर्द यूं तो सामान्य समस्या है, जो थोड़े समय के बाद ठीक हो जाता है, लेकिन जब यह बार-बार होने लगे, तो तत्काल सचेत हो जाना जरूरी है ताकि, किसी बड़ी समस्या से बचा जा सके।

अचानक सिर में दर्द होने का कारण Achanak Sir me dard hone ka kaaran in Hindi

टेंशन (Tension Headache Signs)

कई बार ज्यादा सोचने से या फिर ज्यादा टेंशन लेने के चलते भी सिर दर्द होने लगता है। हालांकि, इसे सबसे सामान्य सिरदर्द कहा जाता है। जो अक्सर व्यस्क और किशोरों में होता है। ये सिर दर्द आता-जाता रहता है। इसका मुख्य कारण तनाव होता है।

माइग्रेन (migraine Headache Signs)

माइग्रेन का दर्द काफी तेज और असहनीय होता है। इसमें रोशनी से परेशानी होना, तेज आवाज से तकलीफ बढ़ना, उल्टी आना, जी-घबराना, भूख खत्म होना, पेट दर्द आदि लक्षण होते हैं। इसका दर्द कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक रह सकता है। इसके साथ ही महीने भर में इस तरह का दर्द 3 से 4 बार हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

क्लस्टर (cluster headache symptoms)

क्लस्टर सिर दर्द एक दिन में कई बार उठ सकता है। ये सबसे गंभीर और तेज असहनीय दर्द होता है। इसमें पीड़ित को आंखों के आस-पास जलन और कील चुभने जैसा एहसास होता है। आंखें सूखना, आंख लाल होना, प्यूपिल (आंख की पुतली) का छोटा होना या लगातार आंसू आते रहना इसके लक्षण हैं। अगर सिर दर्द में ऐसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

साइनस (sinus headache symptoms)

अगर किसी को साइनस की समस्या है तो उसे भी सिर दर्द का सामना करना पड़ता है। ये सिर दर्द, माथे में पाए जाने वाली कैविटी (साइनस) में सूजन आने के कारण होता है। इसमें नाक बहना, कान बंद होना, बुखार और चेहरे पर सूजन जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Ritu Raj