त्वचा के लिए गुलाब के फायदों के बारे में तो हर कोई जानता ही हैं, गुलाब की पंखुड़ियां स्किन के लिए फायदेमंद तो होती ही हैं साथ ही जिन डंठल को आप बेकार समझकर फेंक देते हैं उनसे त्वचा के लिए बेहतरीन स्किन ऑयल तैयार हो सकता है, इसी ठंडल को रोजहिप कहा जाता है। बता दें, रोजहिप ऑयल को स्किन की कई समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे काले धब्बे, रिंकल्स की समस्या, पिगमेंटेशन आदि। जानते हैं रोजहिप ऑयल फायदे।
रोजहिप ऑयल के फायदे (Benefits of rosehip oil)
1. रोज हिप ऑयल की मदद से आप डैंड्रफ की समस्या को दूर सकते हैं। इसके लिए कैरियर ऑयल के साथ रोज हिप ऑयल को मिलाएं और 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर सिर धो लें।
2. रोज हिप ऑयल को आप कॉटन पर लगाकर नाखून पर लगाएं तो नाखून मजबूत होंगे और टूटने से बचेंगे।
3. झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए आप रोजहिप ऑयल लगाएं इससे आप अपनी स्किन को एजिंग साइंस से बचा पाएंगे।
4. मुंहासे, पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए भी रोजहिप ऑयल फायदेमंद है।
5. त्वचा में ड्रायनेस या रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए भी आपको रोजहिप ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।
वहीं अगर आपको रोजहिप ऑयल को लगाने से किसी भी तरह की एलर्जी महसूस होती है तो इसका इस्तेमाल रोक दें और एलोवेरा जेल लगाएं वहीं इस ऑयल को आप घर पर बनाएं, तो इसे दो हफ्ते से ज्यादा समय के लिए स्टोर न करें।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।