लम्बे बाल किसे अच्छे नहीं लगते हैं। लड़कियां बालों को लम्बे करने के लिए बहुत कुछ अपनाती हैं। लेकिन लम्बे बालों को सही ढंग से रखना भी बेहद जरूरी होता है। क्योंकि बालों की सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो ये झड़ने लगते हैं कई बार रूखे हो जाते हैं और भी बहुत सी समस्याएं लम्बे बालों के साथ आती हैं। इसलिए यदि आप बाल लम्बे रखी हैं, तो उस तरह से उनकी देखभाल भी बेहद जरूरी होती है। आज हम आपको इस लेख में इसी बात की जानकारी देने वाले हैं कि किस तरह से लम्बे बालों की देखरेख आप कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
लम्बे बालों की ऐसे करें देखभाल, नहीं होगी परेशानी
Take care of long hair like this, there will be no problem in hindi
मोटी कंघी का करें प्रयोग (Use a thick comb) - बाल जितने लंबे होते हैं उतने ही ज्यादा उलझते भी हैं। इसलिए बालों को सुलझाने के लिए, कभी भी बारीक कंघी की जगह मोटी कंघी का इस्तेमाल करें। मोटी कंघी का उपयोग करने से बाल फसते नहीं हैं जिससे बाल नहीं टूटते।
कंडीशनर का करें उपयोग (Use conditioner) - लंबे बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं जिसके कारण टूटते भी बहुत हैं। इसके लिए आप शैंपू के बाद कंडीशनर का प्रयोग करें। इससे बाल स्मूथ बनेंगे और टूटने से बचेंगे। कंडीशनर आपके बालों को स्मूथ बनाने के साथ साथ बालों में शाइन भी लाता है।
बालों में लगाएं तेल (Hair oil) - लंबे बालों की देखभाल के लिए जरूरी है तेल लगाने की। यदि आप अपने बालों में तेल लगाके रहेंगे, तो आप अपने बालों को और ज्यादा मजबूत रख सकते हैं। लंबे बालों के लिए तेल बेहद जरूरी होता है।
समय समय पर लगाएं पैक (Apply home made pack time to time) - बालों पर समय समय पर घर पर पैक बनाकर लगाएं। इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी और बाल टूटेंगे नहीं और शाइन बनी रहेगी।
बालों को बांध कर रखें (Tie hair) - यदि आपके बाल बहुत ज्यादा लंबे हैं, तो उन्हें खोल कर रखने की जगह बांध कर रखें। इससे बाल उलझेंगे नहीं और बाल मजबूत रहेंगे।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।