बॉडीबिल्डर्स को हमेशा से कम करके आंका जाता है। सिंगर्स, एक्टर्स और खिलाड़ियों को जितना पैसा मिलता है उतना पैसा बॉडीबिल्डर्स को नहीं मिलता। इसी वजह से हमने ये प्रयास किया कि आपको बताएं जाएं वो 5 नाम जोकि अब तक इस दुनिया के सबसे अमीर बॉडीबिल्डर्स हैं। हमने अलग अलग सोर्सिज़ से उनकी कुल संपत्ति निकाली है जोकि हम आपको बताने जा रहे हैं।
#5 गैरी स्ट्राइडम
कुल संपत्ति: 8 मिलियन डॉलरगैरी स्ट्राइडम अमेरिका के पूर्व IFBB प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर हैं। गैरी ने ज़्यादातर प्रतियोगिताएं 1980 के दशक और 1990 के शुरूआती समय में लड़ी। वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के भंग होने के बाद उन्होंने बॉडीबिल्डिंग से दूरी बना ली। बॉडीबिल्डिंग से एक तरह के वनवास के लगभग 10 साल बाद गैरी ने आखिरी बार 2006 में किसी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था।
#4 रॉनी कौलमेन
रॉनी कौलमेन अमेरिका के रिटायर प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर हैं। बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में रॉनी एक जानी मानी हस्ती है। उन्होंने लगातार 8 साल मिस्टर ओलम्पिया कॉन्टेस्ट अपने नाम किया। कौलमेन के नाम IFBB प्रोफेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता सबसे ज़्यादा 26 बार जितने का रिकॉर्ड भी दर्ज था। बाद में डेक्सटर जैक्सन ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।
#3 जे कटलर
जे कटलर अमेरिकन IFBB प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर हैं। कटलर पूर्व मिस्टर ओलम्पिया भी रहे हैं। कटलर मिस्टर ओलम्पिया जीतने का कारनामा 4 बार कर चुके हैं। लॉस वेगास में रहने वाले कटलर अब तक मसल एंड फिटनेस, फ्लेक्स और मस्क्युलर डेवलप्मेंट जैसी मैगज़ीन में भी फीचर कर चुके हैं।
#2 रिच गैसपरी
रिच गैसपरी अमेरिका के रिटायर हो चुके प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर हैं। रिच IFBB हॉल ऑफ़ फेम में भी शामिल हैं। रिच 30 साल तक फिटनेस की दुनिया में कायम रहे। 2001 में रिच ने अपनी सप्लीमेंट कंपनी भी शुरू की।
#1 अर्नोल्ड श्वार्जेनेगर
इन्हें अगर आप बॉडीबिल्डिंग की दुनिया का भगवान कहें तो शायद गलत नहीं होगा। श्वार्जनेगर बॉडी बिल्डिंग की दुनिया के एक ऐसे नाम हैं जिन्हें हर कोई जानता है। वो केवल बॉडीबिल्डिंग की दुनिया पर ही नहीं छाये बल्कि उन्होंने एक्टिंग में खूब नाम कमाया। श्वार्जेनेगर द टर्मिनेटर, प्रिडेटर, कंमांडो, टोटल रिकॉल, ट्रू लाइज़ और ना जाने कितनी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके बाद ये अंदाज़ा लगाना आसान है कि क्यों श्वार्जनेगर सबसे अमीर बॉडीबिल्डर्स की इस सूची में सबसे ऊपर हैं।