#1 अर्नोल्ड श्वार्जेनेगर
इन्हें अगर आप बॉडीबिल्डिंग की दुनिया का भगवान कहें तो शायद गलत नहीं होगा। श्वार्जनेगर बॉडी बिल्डिंग की दुनिया के एक ऐसे नाम हैं जिन्हें हर कोई जानता है। वो केवल बॉडीबिल्डिंग की दुनिया पर ही नहीं छाये बल्कि उन्होंने एक्टिंग में खूब नाम कमाया। श्वार्जेनेगर द टर्मिनेटर, प्रिडेटर, कंमांडो, टोटल रिकॉल, ट्रू लाइज़ और ना जाने कितनी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके बाद ये अंदाज़ा लगाना आसान है कि क्यों श्वार्जनेगर सबसे अमीर बॉडीबिल्डर्स की इस सूची में सबसे ऊपर हैं।
Edited by Staff Editor