जिस तरह हम चेहरे को सुंदर बनाए रखने के लिए फेशियल Facial करवाते हैं, उसी तरह हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग मैनीक्योर का सहारा लेते हैं। हाथों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है, जितनी हम चेहरे की करते हैं और वो इसलिए क्योंकि हाथों से हम कई काम करते हैं, जिससे हाथ गंदे हो जाते हैं। ऐसे में अगर हम हाथों को साफ नहीं रखेंगे, तो ये गंदे दिखेंगे। इसलिए मैनीक्योर किया जाता है। लेकिन मैनीक्योर manicure के रेट पार्लर में इतने ज्यादा होते हैं कि सभी के लिए ये करवा पाना मुश्किल होता है। इसलिए आज हम इस लेख में आपको घर पर ही मैनीक्योर को करने का तरीका बताएंगे। जिसमें न के बराबर खर्च से आपके हाथों को आप, घर बैठे खूबसूरत बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
घर पर ट्राई करें ये मैनीक्योर, मिलेंगे फायदे Try this manicure at home, you will get benefits in hindi
चीनी और तेल को स्क्रबर के तौर पर इस्तेमाल करें। इसको तैयार करने के लिए 3 चम्मच चीनी और उसमें किसी भी प्रकार का तेल डालकर स्क्रब की तरह तैयार करें। इसके बाद आप इसे हाथों पर 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। 5 मिनट होने पर हाथों को हल्के हाथों से साफ करें और अच्छे से साफ करने के बाद अपने हाथों पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे हाथ की त्वचा मुलायम हो जाएगी। घर से बाहर जाने से 20 मिनट पहले हाथों पर भी सनस्क्रीन लोशन लगाएं।
नींबू, हल्दी और बेसन (Lemon, Turmeric, besan) को साथ में मिलाएं और अपने दोनों हाथों पर लगाएं। 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें । इसके बाद हाथों में तेल लेकर इसे छुटाएं और फिर पानी से इसे साफ करके मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपके हाथों में चमक आएगी साथ ही साथ कोमल और मुलायम भी बनांगे।
गर्म पानी में गुलाब जल (Rose water) डालें, और फिर 15 मिनट तक हाथों को पानी डाल रखें और इसके बाद शक्कर को अपने गीले हाथों पर लगाएं और स्क्रब की तरह इसका इस्तेमाल करें। इसके बाद सादे पानी से हाथों को साफ करके अपनी पसंद का कोई सा भी मॉइश्चराइजर लगाएं। इस तरह से आपके हाथों की गंदगी निकल जाएगी और हाथ नरम हो जाएंगे।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।