बालों की मजबूती के लिए हम क्या नहीं करते हैं। वहीं अगर बात की जाए करी पत्ते की तो आपको बता दें कि करी पत्ता का इस्तेमाल सिर्फ खाने में नहीं बल्कि इसको लगाने के काम भी आता है। जी हां बालों के लिए करी पत्ता (curry leaves) बेहद ही फायदेमंद होता है। प्रोटीन, विटामिन और बीटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर करी पत्ता बालों को मजबूत करता है और उन्हें लंबा, घना व खूबसूरत बनाता है। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-डायबिटिक, एंटीहिस्टामिनिक, एंटी-कार्सिनोजेनिक और एंटी-बैक्टीरियल जैसे गुणों का अच्छा स्रोत है। आज हम इस लेख में करी पत्ते के सभी गुणों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है।
बालों को धोने में करें करी पत्ते का इस्तेमाल, मिलेंगे चमत्कारी फायदे Use curry leaves to wash hair, you will get miraculous benefits in hindi
बालों को झड़ने से बचाए (Prevent hair fall) - यदि आप बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो करी पत्ता बहुत लाभ पहुंचा सकता है। एंटी-ऑक्सीडेंट और एमिनो एसिड से भरपूर करी पत्ते को नारियल के तेल में अच्छी तरह से जला लें। अब इस तेल को छानकर अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। ऐसा करने से आपके झड़ते हुए बाल रुक जाएँगे।
बालों की ग्रोथ के लिए (For hair growth) - बालों की ग्रोथ के लिए करी पत्ता बेहद ही लाभदायक होता है। करी पत्ते में आप मेथी, आंवला, भृंगराज को मिलाकर पेस्ट तैयार करें उसके बाद इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 1 घंटे तक इस पेस्ट को रखें और फिर इसे सादे पानी से धोलें।
बालों में लाए शाइन (Shine in hair) - यदि आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे रहते हैं उन्में किसी भी तरह की चमक नहीं बची है, तो आप करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप आंवला, दही और अंडे का सफेद पार्ट मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इसे बालों में लगाएँ।
बालों को करे काला (Dye hair black) - आजकल बहुत कम उम्र में बालों का काला होना शुरू हो जाता है। इसके लिए करी पत्ते के पेस्ट को मेहंदी में मिलाकर लगाने से बाल काले होते हैं। इस पेस्ट में आप भृंगराज को भी मिला सकते हैं।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।