गैस गीजर का संभलकर करें इस्तेमाल, लापरवाही से हो सकते हैं कई नुकसान 

गैस गीजर का संभलकर करें इस्तेमाल, लापरवाही से हो सकते हैं कई नुकसान
गैस गीजर का संभलकर करें इस्तेमाल, लापरवाही से हो सकते हैं कई नुकसान

सर्दियों का मौसम आते ही ज्यादातर घरों में पानी गर्म करने के लिए गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं। आजकल ये बहुत ही आसान तरीका हो गया है पानी को गर्म करने का। इससे लोग घंटो तक नहाते रहते हैं। लेकिन कई बार ये आसान तरीका बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। गैस गीजर का इस्तेमाल जिन घरों में भी किया जाता है, उन्हें इसका संभलकर उपयोग करना चाहिए। क्योंकि इससे नुकसान झेलने पड़ सकते हैं और वो क्या है आइए जानते हैं आगे के लेख में-

गैस गीजर का संभलकर करें इस्तेमाल, लापरवाही से हो सकते हैं कई नुकसान Use gas geyser carefully, carelessness can cause many losses in hindi

गैस गीजर को बाथरुम के बाहर लगाएं (Install gas geyser outside the bathroom) - यदि आप अपने घर में गैस गीजर का इस्तेमाल कर रहें हैं, या करना चाह रहे हैं, तो आप इसको बाथरूम में न रखते हुए, घर के बाहर रखें। इससे आप किसी भी तरह की अनहोनी से खुद को बचा सकते हैं।

गैस गीजर को करें बंद (Switch off the gas geyser) - नहाने के बाद इस बात का ध्यान जरूर रखें कि गैस गीजर को बंद कर दें। क्योंकि कभी अगर गैस लीक होने की संभावना भी हो तो उससे बचा जा सके।

पानी भरने के बाद नहाएं (Take a shower after filling the water) - जब भी आप नहाने जाएँ, तो आप पहले बालटी और टब को गर्म पानी से भर लें और इसके बाद गीजर को बंद करें फिर नहाएं। क्योंकि कई बार गैस लीक होने का खतरा बना रहता है। जिस कारण आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

खिड़कियों को रखें खुला (Keep windows open) - अगर आपके घर में भी गैस गीजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। तो अपने घर की खिड़कियों को खुला रखें जिससे वेंटिलेशन सही तरीके से बना रहे और आप सुरक्षित रहें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Shilki
App download animated image Get the free App now