पैर में उभरी हुई नीली नसें हैं वेरिकोज वेन्स, जानें इसके 5 कारण, लक्षण और इलाज : Varicose Veins Ke Karan, Lakshan Aur Ilaj

पैर में उभरी हुई नीली नसें हैं वेरिकोज वेन्स, जानें इसके 5 कारण, लक्षण और इलाज (फोटो - sportskeeda hindi)
पैर में उभरी हुई नीली नसें हैं वेरिकोज वेन्स, जानें इसके 5 कारण, लक्षण और इलाज (फोटो - sportskeeda hindi)

वेरिकोज वेन्‍स की समस्‍या होने पर पैर में नीली उभरी हुई नसें नजर आ सकती हैं, इसके अलावा पैरों में जलन, ऐंठन, टांगों में भारीपन, नसों के ऊपरी ह‍िस्‍से में खुजली आद‍ि लक्षण नजर आ सकते हैं। यह आपके ल‍िए परेशानी का कारण बन सकती हैं इसल‍िए इनका तुरंत इलाज करना जरूरी है।जानते है वेरिकोज वेन्‍स के कारण, लक्षण और इलाज।

वेरिकोज वेन्स के लक्षण (Main symptoms of Varicose veins)

पैर के ऊपरी ह‍िस्‍से में खुजली होना

नसों में दर्द और सूजन की समस्‍या

पैर में सूजन नजर आना

रात में पैर में ऐंठन या दर्द होना

पैरों की त्वचा का मोटा और सख्त होना

पैरों की त्वचा का रंग बदलना

त्वचा के घाव का आसानी से ठीक न होना

सूखी व पपड़ीदार त्वचा नजर आना

वेरिकोज वेन्स के कारण (Causes of Varicose veins)

1. ज्‍यादा देर खड़े रहने की वजह से (Prolonged standing)

2. वजन ज्‍यादा होने से (Obesity)

3. डीप वेन थ्रोम्‍बोस‍िस (Deep vein thrombosis)

4. अनुवांश‍िक कारण की वजह से (Genetic disorder)

5. जन्म के वक्त क्षतिग्रस्त वाल्व होना (Damaged valve at birth)

वेरिकोज वेन्स का इलाज (Treatment of Varicose veins)

1 . कम्‍प्रेशन वाले मोजे पहनें।

2 . लेजर थैरेपी की मदद से वैरीकज वेन्‍स का इलाज क‍िया जाता है।

3 . रोजाना एक्‍सरसाइज करें।

4 . ज्‍यादा देर तक बैठने या खड़े रहने से बचें।

5 . स्क्लेरोथेरेपी की मदद से नस में इंजेक्‍शन द‍िया जाता है।

6 . अपने वजन को कंट्रोल करें।

7 . फ्लीबेक्टॉमी में सर्जि‍कल कट के जर‍िए नस को हटा द‍िया जाता है।

8 . टाइट जीन्‍स या ऊंची एड़ी वाले सैंडल न पहनें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।