दिल के लिए फायदेमंद ये सब्जियां

दिल के लिए फायदेमंद ये सब्जियां (sportskeeda Hindi)
दिल के लिए फायदेमंद ये सब्जियां (sportskeeda Hindi)

दिल Heart हर किसी के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसलिए इसे स्वस्थ रखना बहुत जरूरी होता है। लोगों की खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान का सीधा असर सेहत पर देखने को मिलता है। जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूर होता है। ऐसे में दिल को हेल्दी रखने के लिए इन सब्जियों को डाइट में अवश्य शामिल करें।

youtube-cover

दिल के लिए फायदेमंद ये सब्जियां : Vegetables For Better Heart Health In Hindi

पालक का सेवन - पालक Spinach शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पालक में आयरन, कैल्शियम, फोलेट, ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन के आदि पाए जाते हैं। अगर आप नियमित रूप से पालक का सेवन करते हैं तो इससे शरीर में हीमोग्लोबीन की कमी नहीं होती है।

गाजर का सेवन - दिल की सेहत के लिए गाजर का सेवन बहुत अच्छा होता है। गाजर carrot में प्रचुर मात्रा में आयरन, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन और विटामिन ए आदि मौजूद होते हैं। गाजर खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है। गाजर शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करती है।

भिंडी का सेवन - भिंडी lady finger खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, दिल के लिए उतनी ही फायदेमंद । भिंडी में कैल्शियम, फाइबर, फास्फोरस, पोटेशियम और आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं। भिंडी नियमित खाने से दिल को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। भिंडी को आप सब्जी बनाकर आसानी से खा सकते है। भिंडी पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
App download animated image Get the free App now