जीना चाहते हैं लंबी जिंदगी? तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ऑयल

जीना चाहते हैं लंबी जिंदगी? तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ऑयल (sportskeeda Hindi)
जीना चाहते हैं लंबी जिंदगी? तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ऑयल (sportskeeda Hindi)

हर कोई चाहता है कि उसकी जिंगदी ऐसी हो जिसमें न कोई बीमारी हो न कोई समस्या। लेकिन आज के समय में बढ़ता प्रदूषण (Pollution) लोगों के लिए रोज कोई न कोई परेशानी लेकर आ रहा है। ऐसे में लोगों की उम्र पर इसका असर देखने को मिलता है। लेकिन अगर आप लंबी जिंदगी (Healthy Life) जीना चाहते हैं, तो सबसे पहले खाने में अपने ऑयल (Oil) का सही चयन रखे। क्योंकि व्यक्ति के शरीर में अधिक बीमारी खाने में होने वाले ऑयल की वजह से होती है। तो चलिए जानते हैं डाइट में कौन-सा ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए।

youtube-cover

जीना चाहते हैं लंबी जिंदगी? तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ऑयल : Want To Live Long Include These Oil In Your Diet In Hindi

इम्यूनिटी के लिए -

आज के समय में बीमारी से बचने के लिए व्यक्ति की इम्यूनिटी (Immunity) का मजबूत होना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में व्यक्ति को अपने खाने में होने वाले ऑयल को सही रखना होगा। व्यक्ति को अपनी इम्यूनिटी के लिए नारियल ऑयल (Coconut Oil) का सेवन करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से फंगल और बैक्टीरियल संक्रमणों का खतरा कम हो जाता है। मजबूत इम्यूनिटी व्यक्ति के शरीर से कई बीमारियों के जोखिम को कम कर देती है।

वजन कम करने के लिए -

आज के समय में लोगों का खराब खान-पान और दिनचर्या का असर शरीर पर देखने को मिलता है। इसकी वजह से उनका वजन दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है। वजन बढ़ने की वजह से व्यक्ति के शरीर में कई बीमारियां भी होने लग जाती है। जैसे- शुगर (Sugar) की समस्या, हाई बल्ड प्रेशर (Blood Pressure) , दिल से जुड़ी समस्या आदि। ऐसे में व्यक्ति को अपने खाने में होने वाले ऑयल पर सबसे पहले ध्यान देना चाहिए कि वह जो खाना खाते हैं उसमें किस ऑयल का उपयोग किया जा रहा है। जो लोग अपना वजन कम (Weight Loss) करना चाहते हैं उन लोगों के लिए नारियल ऑयल का इस्तेमाल सबसे अच्छा माना जाता है। यह मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करता है और तेजी से फैट बर्न (Fat Burn) करने में व्यक्ति की मदद करता है।

हड्डियों की मजबूती के लिए -

एक उम्र के बाद व्यक्ति की हड्डियां कमजोर होने लग जाती है। ऐसे में व्यक्ति को अपनी हड्डियों को स्वास्थ रखने के लिए खाने-पीने पर पूरा ध्यान देना चाहिए। ऐसे में अगर आप नारियल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे व्यक्ति की हड्डियां मजबूत रहेंगी।

एंटी एजिंग -

अगर किसी के होंठ फटे हैं, स्किन और बाल रूखे हैं, तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन सभी समस्या को दूर करने के लिए आप नारियल ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। नारियल ऑयल स्किन को कोमल बनाता है, बालों पर शाइनिंग लाता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications