महिलाओं में वेजाइनल डिस्चार्ज की समस्या बहुत आम हो गई है। अक्सर मासिक धर्म के समय के आस पास यह समस्या देखी जा सकती है। आमतौर पर टीनएज लड़कियों में वाइट डिस्चार्ज की परेशानी देखने को मिलती है। थोड़ी मात्रा में सफ़ेद पानी (White Discharge) आना कोई बीमारी नहीं है, पर इससे महिलाएं काफी असहज महसूस करती हैं। लेकिन अगर (वाइट) वेजाइनल डिस्चार्ज की समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो इसकी वजह से प्राइवेट पार्ट में जलन, खुजली और बेचैनी महसूस होती है। ऐसे में इसका इलाज अवश्य शुरू किया जाना चाहिए। नहीं तो बाद में यह कई तरह की प्रजनन से सम्बंधित समस्याओं के साथ स्त्री जननांगों से जुड़े रोगों का कारण बन सकती है।
वाइट डिस्चार्ज के नुकसान - White Discharge Side Effects In Hindi
वैसे तो महिलाएं ऐसी कई स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार होती हैं, जिनका सम्बन्ध मुख्य रूप से प्रजनन प्रणाली से रहता है। इसमें सफेद पानी निकलना ऐसी भी शामिल है। यह एक शारीरिक समस्या है जो महिलाओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करती है। अगर किसी महिला को ये समस्या अधिक है तो इसकी वजह से उसे पेट में दर्द, कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है। यह स्थिति पैदा होने की ज़्यादा संभावना महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान होती है। कई महिलाएं अपनी गर्भावस्था के समय में भी इस समस्या से पीड़ित होती हैं।
वाइट डिस्चार्ज के लक्षण - White Discharge symptoms In Hindi
1 . कमजोरी महसूस करना
2 . चक्कर आना
3 . योनि में तेज खुजली होना
4 . शरीर में भारीपन महसूस होना
5 . बार-बार पेशाब लगना
6 . भूख न लगना
7 . जी मिचलाना
8 . आंखों के सामने अंधेरा छाना
9 . चिड़चिड़ापन होना
10 . हाथ, पैर, कमर और पेट में दर्द होना
11 . साफ शौच नहीं होना
वाइट डिस्चार्ज का उपचार - White discharge treatment in hindi
1 . पीरियड्स के दौरान सैनिटरी नैपकिन को ज्यादा देर तक न पहनें।
2 . खुजली और जलन होने पर आइस पैक और गीली पट्टी का इस्तेमाल करें।
3 . रोजाना कम से कम 10-12 गिलास पानी पीएं।
4 . स्टूल पास करने या पेशाब के बाद आगे से पीछे की तरफ अच्छी तरह पानी से धोएं।
5 . अंडरवियर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।