थप्पड़ खाने से मिलेंगे फायदे, जानिये स्लैप थेरेपी के बारे में 

थप्पड़ खाने से मिलेंगे फायदे, जानिये स्लैप थेरेपी के बारे में
थप्पड़ खाने से मिलेंगे फायदे, जानिये स्लैप थेरेपी के बारे में

थप्पड़ खाने से मिलते हैं फायदे। सुनने में ये बहुत अजीब जरूर लगता है। लेकिन स्लैप थेरेपी बहुत ही लाभदायक होती है। चेहरे के लिए इसके बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं। स्लैप थेरेपी में व्यक्ति को धीरे धीरे चेहरे पर हाथों से थप्पड़ मारा जाता है। जिससे त्वचा कोमल होती है साथ ही चेहरे के पोर्स के लिए भी ये बहुत लाभदायक होती है। इस थेरेपी की शुरुआत सबसे पहले साउथ कोरिया से हुई थी। अब यह थेरेपी धीरे-धीरे बहुत पॉपुलर हो गई है क्योंकि यह स्किन को सॉफ्ट बनाने और पिंपल्स (pimples) से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। इस लेख में आगे हम स्लैप थेरेपी के बारे में जानेंगे कि किस तरह से ये आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

थप्पड़ खाने से मिलेंगे फायदे, जानिये स्लैप थेरेपी के बारे में You will get benefits by getting slapped, know about slap therapy in hindi

स्लैप थेरेपी (slap therepy) से ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) को सही रखने में मदद करता है। इस थेरेपी का ज्यादा इस्तेमाल महिलाएं करवाती हैं। इसको करने से त्वचा मुलायम होती है। झुर्रियां होने पर इस थेरेपी को करने से झुर्रियां (wrinkles) कम पड़ती हैं। साथ ही जिन्हें झुर्रियों की समस्या नहीं होती है उनके लिए भी स्लैप थेरेपी करने से जल्दी झुर्रियों के आने से बचा जा सकता है। इसके अलावा इस थेरेपी को करने से चेहरे की मांसपेशियों में आराम मिलता है। इतना ही नहीं इससे चेहरे पर ग्लो आता है साथ ही पिंपल्स आदि से भी छुटकारा मिलता है।

किस तरह से करना चाहिए स्लैप थेरेपी - How should slap therapy be done?

इस थेरेपी को करवाने के लिए आप किसी जानकार व्यक्ति से ही करवाएँ। क्योंकि इसमें स्लैप का प्रेशर बहुत मायने रखता है। इस थेरेपी को वो लोग न करें जिन लोगों की त्वचा (skin) बहुत ज्यादा सेंसेटिव होती है। स्लैप थेरेपी आप खुद से घर पर भी कर सकते हैं। लेकिन इसको करने से पहले अपनी त्वचा के बारे में जान लें। इस थेरेपी में आप खुद को हल्के हाथों से चेहरे पर 20 से 30 थप्पड़ मार सकते हैं। इसको आप पर्लर में भी करवा सकते हैं।

youtube-cover

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Shilki
App download animated image Get the free App now