हॉकी का खेल अब तक सिर्फ दो बार ओलंपिक खेलों में शरीख हुआ था एक बार 1928 और एक बार 1908 , भारत ने अपना हॉकी में ओलंपिक डेब्यू 1928 में किया था और उसी साल गोल्ड जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया। ग्रेट ब्रिटेन ने इसमें हिस्सा न लेने का फैसला किया था, ओलंपिक शुरु होने से पहले भारत के हाथों 0-4 से मिली करारी हार को इसकी वजह कहा जाता है । 1928 की जीत के साथ शुरु हुआ भारत का लगातार 10 मेडल जीतने का सिलसिला जिसमें 7 गोल्ड थे और ये भी एक रिकॉर्ड है ।
Edited by Staff Editor