इंडियन हॉकी टीम 33 सालों में एफआईएच में कोई भी मेडल लाने में नाकाम रही थी। और आखिरकार भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने पदकों का सूखा दूर करते हुए जयपुर में वर्ल्ड हॉकी लीग में कांस्य पदक जीता। ये मैच बेहद रोमांचक था, शुरुआत में डच टीम भारत से 2 गोल की बढ़त पर खेल रही थी। मैच के आखिरी 10 मिनट में 6 गोल हुए, जिसके चलते भारत मैच में 5-5 की बराबरी में आ खड़ा हुआ , नतीजतन मैच पेन्लटी शूटआउट पर पहुंचा जहां भारत ने विरेंद्र लकडा ,सरदार सिंह और सोनप्रीत सिंह के शानदार सफल गोलों की मदद से ये बड़ी कामयाबी हासिल की।
Edited by Staff Editor