भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह ने अपने साथियों के योगदान और टीम की सफलता को ध्यान दिलाते हुए कहा कि अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए 194 मैच खेल चुके आकाशदीप सिंह ने पिछले चार साल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसमें पिछले साल रूस के खिलाफ एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स की जीत, एशियाई खेलों में ब्रॉन्म मेडल जीतना और एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीतना शामिल है।
आकाशदीप सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, 'मैं अर्जुन अवॉर्ड पाकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि दिसंबर 2012 से देश के लिए खेल रहा हूं और मैं खुशनसीब हूं कि बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान संभालता हूं। मैं भारतीय टीम की जीत में योगदान नहीं दे पाता अगर मुझे अपने टीम के साथियों से जबर्दस्त समर्थन नहीं मिलता।'
25 साल के आकाशदीप सिंह ने अपने परिवार और हॉकी इंडिया को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पूरे करियर के दौरान उनका मार्गदर्शन किया। यह पूछने पर कि आपके करियर का सर्वश्रेष्ठ पल कौन सा है तो आकाशदीप सिंह ने कहा कि पिछले साल ओलंपिक क्वालीफायर्स और एफआईएच सीरीज फाइनल्स में भारत की सफलता का हिस्सा बनने का उन्हें बहुत आनंद आया। आकाशदीप सिंह ने कहा, 'जिस दिन हमने टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया, उस दिन मैदान का माहौल जबर्दस्त था। सभी एथलीट्स इन पलों के लिए खेल खेलते हैं और मुझे उम्मीद है कि अपने करियर में इस तरह के और अधिक पल का साक्षी बनूं।'
आकाशदीप सिंह का ओलंपिक से ध्यान नहीं भटका
भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह ने हाल ही में कहा था कि टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने से उनकी टीम का ध्यान मार्की इवेंट पर से हटा नहीं है। कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आकाशदीप सिंह ने कहा था, 'हमारे लिए लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं है। हम अपने आप को जितना संभव हो सके सुधारेंगे ताकि ओलंपिक में मेडल जीत सकें। लॉकडाउन में हमें एक-दूसरे को खूब जानने का मौका मिला। हमने पहले कभी इस तरह एकसाथ इतना समय नहीं गुजारा। चाहे सीनियर हो या जूनियर, हम सभी अपने आप से कह रहे हैं कि ये एक साल चला जाएगा और हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की जरूरत है।'
आकाशदीप सिंह ने आगे कहा, 'हमने ओलंपिक को अपना लक्ष्य बना रखा है। इस साल और कोई टूर्नामेंट नहीं होना है। खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौटने को बेकरार थे। कई महीनों के बाद हमें स्टिक और गेंद से अच्छे से अभ्यास करने का मौका मिलेगा, जो सभी खिलाड़ियों को चाहिए। आने वाले 10 से 15 दिनों में हमारा प्रदर्शन स्तर सुधरेगा।'