Asian Champions Trophy 2023 : पांचवीं बार फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, मलेशिया से होगा सामना

Hockey - Olympics: Day 13
भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश का यह करियर का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की। चेन्नई में खेले गए इस मैच में भारत के लिए पांचों गोल पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने किए। टीम इंडिया अब फाइनल में शनिवार को मलेशिया का सामना करेगी।

चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का दबदबा शुरुआत से ही बना रहा। पहले क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रहने के बाद दूसरे क्वार्टर से टीम इंडिया ने दबाव बनाना शुरु किया। 19वें मिनट में आकाशदीप ने फील्ड गोल कर खाता खोला। इसके बाद 23वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनेल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागा। इसके बाद मनदीप सिंह (30वां मिनट), सुमित (39वां मिनट), सेलवम कार्ती (51वां मिनट) ने गोल कर भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया ने गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 6-2 से मात देते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई। शनिवार को होने वाले फाइनल में तीन बार की विजेता भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन मलेशियाई टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट सिर्फ भारत के खिलाफ मैच गंवाया है, और ऐसे में टीम भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है।

चौथे खिताब पर भारत की निगाहें

भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के अभी तक हुए 6 संस्करणों में से चार के फाइनल में पहुंची है और अब टीम अपना पांचवा फाइनल खेलेगी। साल 2011 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, जबकि 2012 में पाक टीम के खिलाफ भारत को फाइनल में हार मिली थी। 2013 का संस्करण भारत के लिए काफी खराब रहा था और टीम पांचवें स्थान पर रही थी। टीम इंडिया ने 2016 में वापसी कर खिताब जीता जबकि 2018 में भारत और पाकिस्तान की टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुईं। 2021 में हुए पिछले संस्करण में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता था।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now