नीदरलैंड्स में चल रही हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली है। भारत के लिए मनडीप सिंह ने गोल दागा। भारतीय टीम रविवार को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी। टीम इंडिया चाहेगी कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जाए। पहले हाफ में नीदरलैंड्स ने कई जोरदार हमले किये। भारतीय आक्रमण का खेल इस दौरान निराशाजनक रहा लेकिन रक्षा पंक्ति ने अच्छा कार्य किया। विपक्षी टीम के कई शॉट उन्होंने गोल में जाने से रोके और दबाव का बखूबी सामना किया। पहला हाफ समाप्त होने तक दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ और स्कोर भी 0-0 रहा। तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक भी दोनों टीमों के सफलता हाथ नहीं लगी। मैच में जो कुछ भी घटित हुआ वो चौथे हाफ के पंद्रह मिनटों में हुआ। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और मनदीप सिंह ने गोल करके स्कोर 1-0 करते हुए भारत को बढ़त दिलाई। कुछ देर बार नीदरलैंड्स के लिए थिएरी ब्रिंकमेन ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। आखिरी में भी उन्हें पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत ने इसे विफल करते हुए मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त करा दिया।