भारतीय टीम की जर्सी दोबारा हासिल करने का इंतजार कर रहा हूं: दिपसन टिर्की

दिपसन टिर्की
दिपसन टिर्की

2016 में एफआईएच जूनियर पुरुष विश्‍व कप खिताब जीतने वाली भारतीय कोल्‍टस का हिस्‍सा रहे दिपसन टिर्की दोबारा भारतीय टीम की जर्सी हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दिपसन टिर्की का पिछले दो सालों में प्रदर्शन दमदार नहीं रहा है। टिर्की ने 2018 सुल्‍तान अजलान शाह कप में सीनियर भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। टिर्की सीनियर टीम से अंदर बाहर होते रहे और 2019 में सर्जरी के कारण वह एक्‍शन से काफी समय तक दूर रहे। अब वापस पहचान में आने के बाद टिर्की का इरादा मौके का फायदा उठाने का है।

2016 में एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्‍तान रहे दिपसन टिर्की ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, 'पिछले दो साल मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे। जहां मैंने कुछ टूर्नामेंट्स में जूनियर टीम का प्रतिनिधित्‍व किया वहीं 2019 में अधिकांश समय मैं एक्‍शन से दूर रहा क्‍योंकि जरूरी सर्जरी कराई थी। मुझे पूर्ण फिटनेस में लौटने में समय लगा, लेकिन अब मुझे दोबारा अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला है और मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।'

सीनियर कोर संभावित ग्रुप में दोबारा चुने जाने के बाद टिर्की ने कहा कि उनका पूरा ध्‍यान इस बात पर लगा है कि कोच को उनसे क्‍या उम्‍मीद है और इसके अलावा वह अपनी ड्रेग फ्लिकिंग पर भी ध्‍यान लगा रहे हैं। ओडिशा के दिपसन टिर्की ने कहा, 'लॉकडाउन के बाद हमने धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू की। हम अपना खेल धीमे-धीमे निर्मित कर रहे हैं और सेशल अभी मुश्किल नहीं हैं। यह ऐसा है कि हम अपने बेसिक्‍स पर ध्‍यान दे रहे हैं और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अपनी ड्रेग फ्लिकिंग शैली पर काम करने का एकदम सही समय है। मैं अपनी इस शैली में सुधार करने पर पूरा ध्‍यान लगा रहा हूं।'

दिपसन टिर्की को भारतीय जर्सी दोबारा पाने की उम्‍मीद

भारत को इस साल यात्रा पाबंदियों के चलते किसी प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने के लिए विदेश का दौरा नहीं करना है। दिपसन टिर्की को उम्‍मीद है कि वह दोबारा भारतीय टीम की जर्सी हासिल करेंगे। टिर्की ने कहा, 'मैं प्रत्‍येक सेशन में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने भारत के लिए आखिरी बार 2018 सुल्‍तान अजलान शाह कप में खेला था और अब मुझे दोबारा भारतीय टीम की जर्सी हासिल करने का इंतजार है। हमारी टीम मजबूत है और कुछ अच्‍छे खिलाड़ी टीम का हिस्‍सा हैं। मुझे भारतीय टीम में जगह हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना होगा और मैं सकारात्‍मक सोच के साथ इस पर काम कर रहा हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now