FIH Hockey World League Final 2017: अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में भारत को 1-0 से हराया

भुवनेश्वर में खेले गए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अर्जेंटीना की तरफ से गोंज़ालो पेलाट ने 17वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया। फाइनल में अर्जेंटीना का सामना ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा, वहीं भारतीय टीम 10 दिसम्बर को तीसरे स्थान के लिए होने वाले मुकाबले में उतरेगी। आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट के पूल स्टेज में भारत को एक मैच में भी जीत नसीब नहीं हुई थी। पूल बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 1-1 से ड्रॉ करवाने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 0-1 और जर्मनी के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने पूल ए की टॉप टीम बेल्जियम को शूटआउट में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। आज खेले एक अन्य मुकाबले में नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में सातवाँ स्थान प्राप्त किया।