हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 के पूल बी में आज भारतीय टीम का आखिरी पूल मुकाबला जर्मनी के साथ हुआ। जर्मनी ने भारत के खिलाफ इस मैच को आसानी के साथ 2-0 से अपने नाम किया। मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों में बराबर की टक्कर देखने को मिली लेकिन दूसरे क्वार्टर के शुरू होते ही जर्मनी ने भारत पर हमला बोल दिया। मैच के 17वें मिनट में जर्मनी की तरफ से मार्टिन हैनर ने पेनेल्टी कॉर्नर की मदद से पहला गोल किया। पहले गोल के बाद भारतीय टीम पर ज्यादा दबाव दिखने लगा और 3 मिनट बाद जर्मनी ने मैच के 20वें मिनट में दूसरा गोल मैट्स ग्रैमबश की मदद से किया और मेजबान टीम पर 2-0 की बढ़त बना ली। मैच के हाफ टाइम तक जर्मनी ने भारत पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई थी। हाफ टाइम के बाद भारत ने मुकाबले में अनेक प्रयास किये लेकिन कामयाबी टीम के हाथ नहीं लगी और मैच को जर्मनी ने 2-0 से जीत लिया। भारत ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 में पूल के सभी मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन किया। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा रहा, तो दूसरे मैच में इंग्लैंड से 3-2 से करीबी हार मिली और आखिरी मैच में जर्मनी ने 2-0 से शिकस्त दी। भारत और जर्मनी के अलावा पूल बी का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2-2 से ड्रा रहा।