हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 के क्वार्टरफाइनल में आज भारत का मुकाबला बेल्जियम के साथ हुआ। भारतीय टीम ने यह मुकाबला शूटआउट के जरिए 3-2 से अपने नाम किया। इससे पहले भारत और बेल्जियम के बीच हुए मुकाबले का स्कोर 3-3 से बराबर रहा था। भुवनेश्वर में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 के क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही बेल्जियम पर अपना दबदबा बना कर रखा। मैच के 31 वें मिनट में भारतीय टीम की तरफ से गुरजंत सिंह ने पहला गोल किया। उसके 4 मिनट बाद 35वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने मैच का दूसरा गोल कर मेजबान को 2-0 की बढ़त दिला दी, लेकिन मैच के तीसरे क्वार्टर के खत्म होने तक बेल्जियम के लुइक लुपेयर्ट ने 39वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया। मुकाबले के आखिरी क्वार्टर की शुरुआत होते ही बेल्जियम ने वापसी की और 46वें मिनट में फिर से लुइक लुपेयर्ट ने मैच का अपना दूसरा गोल कर स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। भारत ने एक बार फिर मैच को रोमांचक करते हुए 47वें मिनट में अपना तीसरा गोल रुपिंदर पाल सिंह की मदद से किया। भारतीय टीम ने बेल्जियम के खिलाफ 3-2 की बढ़त बनाई हुई थी, परन्तु 53वें मिनट में मेहमान टीम ने केडरिक चारलियर की मदद से किये गए तीसरे गोल के द्वारा मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। समय पूरा होने तक दोनों टीमों का स्कोर 3-3 ही रहा। स्कोर बराबर होने के कारण इस मैच का नतीजा शूटआउट द्वारा निकाला गया, जहाँ भारत ने 3-2 से बेल्जियम को मात दी। शूटआउट में भारत की तरफ से ललित उपाध्याय, रुपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया, तो भारत के गोलकीपर आकाश चिकते ने 2 बार बेल्जियम के गोल रोक कर भारत को यह जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
FT! In an intense Quarter Final which swayed this way and that multiple times, India take the game in the penalty shoot-out against Belgium at the Odisha Men’s #HWL2017 Final in Bhubaneswar on 6th December. #JunoonJeetKa #INDvBEL pic.twitter.com/vIo6iegfXw
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 6, 2017
