FIH Hockey World League Final 2017: भारत ने जर्मनी को हराकर जीता कांस्य पदक

भुवनेश्वर में खेली जा रही हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 में आज भारत का सामना जर्मनी से तीसरे स्थान के लिए हुआ। इस मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 2-1 से मात देते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा कर लिया है। मैच के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और स्कोर 0-0 से बराबर रहा लेकिन दूसरे क्वार्टर के शुरू होते ही भारतीय टीम की तरफ से एसवी सुनील ने 21वें मिनट में पहला गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के हाफ टाइम के खत्म होने तक भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी लेकिन तीसरे क्वार्टर में मेहमान टीम ने वापसी की और मार्क ऐपल ने 36वें मिनट में गोल कर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर कर दिया। मैच के आखिरी क्वार्टर में दोनों ही टीमें कांस्य पदक के लिए एक दूसरे के खिलाफ कड़ी मेहनत करती हुई नजर आई लेकिन बाजी भारतीय टीम ने मार ली। मैच के 54वें मिनट में भारत को पेनेल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत सिंह ने इस मौके का फायदा उठाया और टीम के लिए दूसरा गोल किया। आखिरी समय में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 में जर्मनी को 2-1 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। बेल्जियम ने स्पेन को 1-0 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया, वहीं नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को 1-0 हराकर सातवाँ स्थान प्राप्त किया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now