FIH प्रो हॉकी लीग : विश्व चैंपियन जर्मनी पर भारत की लगातार दूसरी जीत, अभिषेक और कार्ती ने दागे 2-2 गोल

भारतीय टीम ने प्रो लीग के पिछले सीजन में तीसरा स्थान हासिल किया था।
भारतीय टीम ने प्रो लीग के पिछले सीजन में तीसरा स्थान हासिल किया था

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने FIH प्रो हॉकी लीग के इंडिया लेग में लगातार तीसरा मुकाबला अपने नाम किया। टीम ने मौजुदा विश्व चैंपियन जर्मनी को 6-3 से हराते हुए पूरे तीन अंक कमाए और फिलहाल लीग टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है। खास बात यह है कि लीग के इंडिया लेग में जर्मनी पर भारत की यह दूसरी जीत है। पिछले ही हफ्ते टीम ने जर्मनी को 3-2 से मात दी थी, और इसके बाद पूर्व ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी हराया था।

ओडिशा के राउरकेला में खेले गए मुकाबले में जर्मन टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे मिनट में पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर लिया। लेकिन 20वें मिनट में जुगराज सिंह ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अभिषेक ने अगले ही मिनट शानदार फील्ड गोल किया, लेकिन जर्मन टीम की ओर से भी एक मिनट बाद ही गोल आ गया। भारत के सेलवम कार्ती ने 23वें मिनट में गोल दागा जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 25वें मिनट में गोल कर भारत को 4-2 से आगे कर दिया।

जर्मन टीम की ओर से आखिरी गोल 30वें मिनट में आया। भारत के लिए 45वें मिनट में सेलवम कार्ती ने एक और गोल दागा जबकि 50वें मिनट में अभिषेक की ओर से आए फील्ड गोल की बदौलत स्कोर 6-3 से भारत के पक्ष में हो गया और यह निर्णायक रहा। हजारों दर्शकों के समर्थन के बीच भारतीय टीम ने जीत के बाद अभिवादन किया। जनवरी 2023 में ही हॉकी विश्व कप में चौंकाने वाले अंदाज में बाहर होने वाली भारतीय टीम के लिए अभी तक हॉकी प्रो लीग का यह चरण काफी अच्छा रहा है।

अब इस मिनी टूर्नामेंट में मंगलवार को जर्मनी का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा जबकि 15 मार्च को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत ने प्रो लीग के पिछले सीजन में तीसरा स्थान हासिल किया था। दुनिया के टॉप 9 देशों के बीच होने वाली इस लीग में जीत टीमों को विश्व कप और ओलंपिक के लिए सीधे क्वालिफिकेशन का मौका देती है।

Quick Links