इनविटेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम ने भारत को शूटआउट में 3-0 से हराया

Rahul

न्यूज़ीलैंड में आयोजित 4 देशों के बीच इनविटेशनल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और बेल्जियम के बीच खेला गया। बेल्जियम ने इस मुकाबले को पेनेल्टी शूटआउट में 3-0 से जीत लिया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच चला यह कड़ा मुकाबला 4-4 से बराबर रहा था। भारत और बेल्जियम के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले क्वार्टर से कड़ी टक्कर देखने को मिली और समाप्ति तक किसी भी टीम के द्वारा गोल नहीं हुआ लेकिन दूसरे क्वार्टर के अंत में भारतीय टीम ने 29वें मिनट में पहला गोल रमनदीप सिंह की मदद से किया और मैच के हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ की शुरुआत में बेल्जियम ने वापसी की और भारतीय टीम पर अपना दबदबा बनाया। मैच के 41वें मिनट में बेल्जियम के टैंगगय कोसिंस ने स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया लेकिन भारत ने एक मिनट बाद ही बढ़त को नीलकांत शर्मा के गोल की मदद से 2-1 कर लिया। बेल्जियम टीम ने भी उसके तुरंत एक मिनट बाद फिर से वापसी करते हुए अपना दूसरा गोल 43वें मिनट में किया। मैच के तीसरे क्वार्टर के अंत तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था। मैच के आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने दो-दो गोल और किये और स्कोर को 4-4 से बराबरी छूटा। भारत की तरफ से अंत में दो गोल मंदीप सिंह ने 49वें और रमनदीप सिंह ने 53वें मिनट में किया। दोनों टीमों के बीच स्कोर 4-4 से बराबर होने पर मुकाबले का फैसला शूटआउट से निकाला गया, जहाँ बेल्जियम ने 3-0 से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले के अलावा जापान और मेजबान न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले को जापान ने शूटआउट के जरिए 4-1 से जीत लिया।