भारत के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह के दो गोलों की बदौलत दिल्ली ने बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अर्जेटीना के फारवर्ड माजिली ने बेहद पास से गोल करते हुए उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक दिला दिया। शनिवार को सेमीफाइनल मैच में कलिंगा लांसर्स के हाथों हारने वाली दिल्ली को मंदीप सिंह ने पहले क्वार्टर में बढ़त दिला दी थी। मंदीप ने जस्टिन रीड रॉस से मिले पॉस को गोलपोस्ट की ओर डिफ्लेक्ट कर यह गोल दागा। दिल्ली ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामकता बढ़ा दी, जिसका उन्हें जल्द ही फायदा मिला। हालांकि दिल्ली इस पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सकी। इस बीच विजार्ड्स ने पलटवार शुरू कर दिए और शमशेर सिंह ने चिंगलेनसाना सिंह से मिले लंबे पास पर सीधा गोल दागा और अपनी टीम को बराबरी दिला दी। रुपिंदर ने हालांकि लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागते हुए दिल्ली को एकबार फिर से 4-2 की बढ़त दिला दी। दिल्ली ने तीसरे क्वार्टर में भी आक्रामकता कम नहीं की और उन्हें एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन वे फिर से चूक गए। उत्तर प्रदेश अब हार की ओर बढ़ती लग रही थी। तभी अर्जेटीना के ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ पीलाट ने टीम का स्कोर 3-4 पर ला दिया। उत्तर प्रदेश ने मैच के आखिरी क्षणों में दमदार प्रयास शुरू किए। मैच के 57वें मिनट में फ्लोरेंट वैन ऑबेल ने गेंद को दाहिने बेसलाइन से बाहर जाने से रोका, लेकिन वे माजिली को गोल करने से नहीं रोक पाए। --आईएएनएस