भारत ने ढाका में हुए एशिया कप के पूल ए के एक मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत के लिए चिंग्लेनसाना सिंह ने 17वें मिनट में, रमनदीप सिंह ने 44वें मिनट में और हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट में गोल किया। पाकिस्तान की टीम किसी तरह अपना खाता खोल सकी और अली शान ने 49वें मिनट में गोल किया। पूल ए के आज के दूसरे मैच में जापान ने मेजबान बांग्लादेश को 3-1 से हराया।
FT! INDIA WIN!! It's three from three as the Men in Blue sail past Pakistan on 15th Oct.#INDvPAK #HeroAsiaCup pic.twitter.com/e71qKQkxcQ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 15, 2017