भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को भरोसा है कि वह धीमे-धीमे अपनी पुरानी व बेहतर फिटनेस स्तर पर लौट आएंगे। कोविड-19 पाबंदियों के कारण भारतीय हॉकी टीम की तैयारियों पर गहरा प्रभाव पड़ा और मनप्रीत सिंह को भरोसा है कि उनके सभी हॉकी खिलाड़ी समय के साथ-साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में लौट आएंगे।
मनप्रीत सिंह सहित भारतीय पुरुष हॉकी टीम के छह खिलाड़ी अगस्त में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। एक महीने के ब्रेक के बाद ये सभी हॉकी खिलाड़ी बेंगलुरु के साई सेंटर में नेशनल कैंप में हिस्सा लेने के लिए आए थे, जहां कोविड-19 की चपेट में पाए गए थे।
अब सभी छह हॉकी खिलाड़ी ठीक हो रहे हैं और अपने व्यक्तिगत ट्रेनिंग सेशन शुरू कर चुके हैं। हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह के हवाले से साई ने जारी विज्ञप्ति में कहा, 'हम धीमे-धीमे खेलने की लय में लौट रहे हैं। कोचों ने योजना बनाई है ताकि हम धीरे से वापसी करें और पूरी लय हासिल करें। मैं बहुत खुश हूं कि दोबारा प्रैक्टिस शुरू कर चुका हूं।'
भारतीय हॉकी टीम के कोच रीड ने शैली ट्रेनिंग, विशेषकर व्यक्तिगत बेसिक्स, जिसमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छोटे समूह में खिलाड़ी अभ्यास कर सके, इसका खास ख्याल रखा है।
हॉकी कोच रीड ने कहा, 'हम धीरे-धीरे खिलाड़ियों पर कार्यभार बढ़ा रहे हैं और ट्रेनिंग उस स्तर तक पहुंचा रहे हैं ताकि अच्छे खिलाड़ियों का समूह तैयार कर सके। यह धीमी प्रक्रिया जरूर है, जिसमें चोट का जोखिम बेहद कम और बेहतर ट्रेनिंग का आउटपुट मिलने की उम्मीद है।'
साई के प्रोटोकॉल से हॉकी खिलाड़ी खुश
हॉकी खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु सेंटर द्वारा तय किए सुरक्षा प्रोटोकॉल्स से बेहद खुश हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा, 'लंबे समय के बाद हॉकी की ट्रेनिंग शुरू करके अच्छा लग रहा है। हम धीरे अपना शरीर उसी स्तर पर ले जाएंगे, जिससे हमें पहले जैसी ट्रेनिंग शुरू करने के स्तर पर पहुंच जाएंगे। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में पुरानी फॉर्म और लय में लौट आएंगे। मगर इस पल हमारे लिए जरूरी है कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखें और उसी के हिसाब से ट्रेनिंग करें।'
भारतीय हॉकी टीम को कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है।