Hockey World Cup 2023 Points Table 

Hockey World Cup 2023 Points Table
Hockey World Cup 2023 Points Table

Hockey World Cup 2023 की शुरुआत 13 जनवरी से हुई और पहले दिन मेजबान भारत का सामना ग्रुप डी में स्पेन से हुआ था। यह हॉकी वर्ल्ड कप का 15वां संस्करण है और इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप (पूल) में बांटा गया था।

हर ग्रुप से टॉप टीम ने सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वहीं हर ग्रुप में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम दूसरे राउंड के जरिये क्वार्टरफाइनल में जाएंगी। इसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जिसकी विजेता टीमों का सामना 29 जनवरी को फाइनल में होगा।

Hockey World Cup 2023 ग्रुप स्टेज पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए

स्थानटीममैचजीतहारड्रॉगोल अंतरअंक
1ऑस्ट्रेलिया (Q)3201157
2अर्जेंटीना310215
3फ्रांस
3111-74
4दक्षिण अफ्रीका (E)3030-90

ग्रुप बी

स्थानटीममैचजीतहारड्रॉगोल अंतरअंक
1बेल्जियम (A)3201117
2जर्मनी320187
3दक्षिण कोरिया3120-93
4जापान (E)
3030-100

ग्रुप सी

स्थानटीममैचजीतहारड्रॉगोल अंतरअंक
1नीदरलैंड्स (A)3300229
2मलेशिया 3210-26
3न्यूजीलैंड
3120-33
4चिली (E)
3030-170

ग्रुप डी

स्थानटीममैचजीतहारड्रॉगोल अंतरअंक
1इंग्लैंड (A)320197
2भारत320147
3स्पेन 3120-23
4वेल्स (E)3030-110

A - सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश

E - क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर

नोट - हर ग्रुप में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम दूसरे राउंड में नॉकआउट मुकाबले खेलेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications