इस श्रृंखला से पहले यह दोनों टीमें चार राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट में भिड़ चुकी हैं। मैच का पहला गोल युसूफ ने दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में किया। यह फील्ड गोल था। इसी मिनट में उन्होंने अपना और टीम का दूसरा गोल दाग मेजबानों पर 2-0 की बढ़त ले ली। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम पर किसी भी तरह का दबाव नजर नहीं आ रहा था। वहीं आस्ट्रेलिया इस हाफ में आक्रामक मूड में थी। उसकी मेहनत 36वें मिनट में सफल हुई। मैथ्यू विलिस ने उसके लिए पहला गोल किया। 42वें मिनट में ट्रैंट मिटोन ने मेजबानों के लिए बराबरी का गोल दागा। लेकिन इसके अगले ही मिनट में भारत पेनाल्टी कॉर्नर लेने में सफल रहा और रघुनाथ ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। चौथे क्वार्टर में भारत ने रक्षात्मक रवैया अपनाया और गेंद ज्यादा समय अपने पास रखी और बढ़त बनाए रखते हुए जीत दर्ज की। --आईएएनएस