भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम FIH विश्व कप के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने पूल बी के अपने आखिरी और अहम मुकाबले में पोलैंड को 8-2 से हराकर अंतिम-8 में जगह पक्की की। पिछली बार की विजेता भारत के लिए अपना खिताब बचाने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरुरी था। अब क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बेल्जियम से होगा।
शुरुआत से ही जीत की ओर
भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही अटैक शुरु कर दिया। चौथे मिनट में उपकप्तान संजय ने गोल कर टीम का खाता खोला। अराईजीत हुंडाल ने आठवें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे हाफ में भारत की ओर से नियमित अंतराल पर गोल होते रहे। पोलैंड ने चौथे क्वार्टर में दो गोल कर टीम की साख बचाने की कोशिश की और स्कोर 8-2 कर दिया।
अब टीम का सामना 1 दिसंबर को क्वार्टर-फाइनल में पूल ए की टॉप टीम बेल्जियम से होगा। बेल्जियम ने गोल डिफरेंस के आधार पर मलेशिया से आगे रहते हुए पूल ए में पहला स्थान हासिल किया। मलेशिया भी क्वार्टर-फाइनल में है। पूल बी में भारत को हराने वाली फ्रांस ने अपने तीसरे मैच में कनाडा को 11-1 से हराकर टेबल टॉप किया और उनका सामना मलेशिया से होगा। पूल सी और डी के क्वार्टर-फाइनलिस्ट आज तय हो जाएंगे।
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच
पूल डी के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अर्जेंटीना के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा। जर्मनी से पाकिस्तान को पहले मैच में हार मिली थी, जबकि अर्जेंटीना को भी जर्मनी ने हराया था। दोनों ही टीमों ने मिस्त्र को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। ऐसे में आज होने वाले मैच में पाकिस्तान और अर्जेंटीना में से जो भी टीम विजयी होगी, वह जर्मनी के साथ पूल डी से क्वार्टर-फाइनल में क्वालीफाई करने में कामयाब होगी। पाकिस्तान ने 1979 में हुआ पहला जूनियर विश्व कप जीता था।