विश्व नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय हॉकी टीम को 5-1 से हराते हुए दोनों देशों के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया को सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5-1 से करारी शिकस्त दी। हैरानी की बात ये है कि भारत ने शुरुआती बढ़त ली थी लेकिन उसके बाद दूसरे हाफ में टीम एक भी गोल नहीं दाग सकी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5 गोल दागे।
भारतीय टीम सीरीज के तीसरे मुकाबले में 4-3 से शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में भारत से और अच्छे खेल की उम्मीद थी। मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी। भारत ने अच्छे डिफेंस स्ट्रक्चर के साथ ये क्वार्टर खेला। दूसरे क्वार्टर में 25वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने सर्किल से बेहतरीन अंदाज में गोल कर भारत को 1-0 से आगे किया। इसके तुरंत बाद टीम ने एक पेनेल्टी कॉर्नर कमाया लेकिन गोल नहीं हुआ।
मैच के 29वें मिनट में जेरेमी हेवार्ड ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। जेक वेट्टन ने कुछ सेकेंड्स बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा गोल दिला दिया। इसके बाद भारतीय डिफेंस अगले दोनों क्वार्टर में और खराब हो गया। तीसरे क्वार्टर में 34वें मिनट में टॉम विकहैम ने गोल किया जबकि 41वें मिनट में हेवार्ड ने फिर गोल दागा। मैच के चौथे क्वार्टर में 54वें मिनट में कंगारू टीम ने एक और गोल किया और ऑस्ट्रेलिया को 5-1 की बढ़त मिल गई जिसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ।
भारतीय टीम ने मैच का पहला हाफ काफी अच्छा खेला और आखिरी के दो मिनटों में डिफेंस थोड़ा डगमगा गया। लेकिन दूसरे हाफ में तो यह डिफेंस पूरी तरह फीका पड़ गया। 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 5-4 से हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया 7-4 से जीता था। सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा।