ओमान के मस्कट में खेले गए पांचवें एशियाई पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा और इसी वजह से भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता रही। भारत और पाकिस्तान, दोनों ने तीसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया है। भारत ने इससे पहले 2011 और 2016 एवं पाकिस्तान ने 2012 और 2013 में खिताब पर कब्ज़ा किया था।
6 देशों वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया और मेजबान ओमान की टीम ने हिस्सा लिया। राउंड रॉबिन स्टेज में भारत ने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर और एक मुकाबला ड्रॉ करवाकर 13 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। पाकिस्तान 10 अंकों के साथ दूसरे, मलेशिया 10 अंकों के साथ तीसरे, जापान 7 अंकों के साथ तीसरे, दक्षिण कोरिया 3 अंकों के साथ पांचवें और ओमान बिना किसी अंक के आखिरी स्थान पर रहा।
राउंड रॉबिन स्टेज में भारत ने ओमान को 11-0, पाकिस्तान को 3-1, जापान को 9-0 और दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया था। मलेशिया के खिलाफ भारत ने ड्रॉ (0-0) खेला। सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 3-2 और पाकिस्तान ने मलेशिया को 4-4 से मुकाबला ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया था। हालाँकि बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान का एक बेहतरीन फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया। गौरतलब है कि भारत ने 2011 और 2016 में पाकिस्तान को ही फाइनल में हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था।
मलेशिया ने जापान को मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं दक्षिण कोरिया ने मेजबान ओमान को 3-1 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।
मलेशिया के फैज़ल सारी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा आठ गोल किये। भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने 6, दिलप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने 5-5 और गुरजंत सिंह ने 4 गोल किये।