भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड पर FIH हॉकी लीग में बड़ी जीत हासिल की है। भारत ने कीवी दल को 7-4 से हराया। टीम ने एक समय पिछड़ने के बाद ताबड़तोड़ 6 गोल दागे और मैच जीत लीग में तीन और अंक हासिल किए। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मुकाबले में एक समय टीम इंडिया 3-1 से पीछे थी। लेकिन इसके बाद टीम की ओर से लगातार गोल हुए और मैच भारत के नाम रहा।
मुकाबले का पहला गोल न्यूजीलैंड के चाइल्ड सिमोन ने पहले ही मिनट में कर दिया। लेकिन छठे मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। फिर 8वें और 13वें मिनट में न्यूजीलैंड के गोल आए। भारत ने दूसरे क्वार्टर में शानदार वापसी की। सेलवम कार्ती ने 16वें मिनट में गोल किया जबकि हरमनप्रीत ने एक और गोल पेनेल्टी कॉर्नर से 18वें मिनट में कर स्कोर फिर बराबर कर दिया।
राजकुमार पाल ने 30वें, कार्ती सेलवम ने 37वें, सुखजीत सिंह ने 49वें और जुगराज सिंह ने पेनेल्टी कॉर्नर से 52वें मिनट में गोल दागते हुए भारत को 7-3 से आगे कर दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरी क्वार्टर में वापसी की कोशिश की और 54वें मिनट में वुड निक ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और भारत को 7-4 से जीत मिल गई।
भारत ने लीग के पहले मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को ही 4-3 से हराया था, इसके बाद दूसरे मैच में स्पेन ने भारत पर 3-2 से जीत हासिल की थी। फिलहाल भारतीय टीम शुरुआती दौर में लीग प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। भारत का अगला मैच 6 नवंबर को स्पेन के साथ भुवनेश्वर में ही होगा। भारतीय टीम ने पिछली बार लीग में तीसरा स्थान हासिल किया था। लीग में हर साल कुल 9 टॉप टीमें भाग लेती हैं और इनके मुकाबले पूरे सीजन चलते हैं। हर टीम विरोधी टीम के साथ दो मैच अपने देश में खेलती है और दो मुकाबले विरोधी टीम के होम ग्राउंड में खेले जाते हैं।