भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल हासिल किया है। फाइनल में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम को 7-0 से बड़ी हार झेलनी पड़ी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारत के प्रयासों और आखिरकार चांदी लाने पर देशभर से टीम को बधाई मिल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की कोशिश को सराहा और उन्हें सिल्वर जीतने पर शुभकामनाएं दीं। पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज जीतने पर पीएम ने तुरंत टीम के खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी थी।
भारतीय टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स में ये तीसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले साल 2010 और 2014 में भी टीम ने सिल्वर जीता था।
कॉमनवेल्थ खेलों में साल 1998 में हॉकी को पहली बार शामिल किया गया था और तब से लेकर आज तक गोल्ड मेडल ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता है। ऐसे में भारत का सिल्वर काफी मायने रखता है और टीम को लगातार सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही हैं।
भारतीय टीम पिछली बार गोल्ड कोस्ट 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे स्थान पर रही थी, और इस बार दो स्थान की बढ़ोत्तरी कर दूसरे नंबर पर रही है।
मध्य प्रदेश के मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम को आठ साल बाद पदक जीतने पर बधाई दी और प्रदर्शन को भी सराहा। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी टीम की सफलता पर शुभकामनाएं दी।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनाइक ने भी टीम को तारीफ करते हुए ट्वीट किया। ओडिशा की सरकार भारतीय हॉकी टीम की ऑफिशियर स्पॉन्सर भी है।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हरियाणा सरकार में मौजूदा खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी टीम को अपनी ओर से बधाई दी।
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया ने भी ट्वीट कर टीम की हौसलाअफजाई की। सविता की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ खेलों में इस बार ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब अगले साल होने वाले हॉकी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तैयारी में जुट जाएगी।