भारतीय महिला हॉकी टीम ने FIH प्रो लीग हॉकी टूर्नामेंट में जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोकने के बाद शूटआउट में 3-0 से हरा दिया। टीम इंडिया को एक दिन पहले ही जर्मनी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद शूटआउट में 2-1 से हार झेली थी। ऐसे में अगले ही दिन जर्मनी को हराकर टीम ने अपने मजबूत खेल का परिचय दिया है। गोलकीपर सविता पुनिया की अगुवाई में भारतीय टीम ने बेहतरीन डिफेंस करते हुए मैच में जर्मनी पर दबदबा बनाए रखा।
ओडिशा के पहले क्वार्टर में भारत का दबदबा रहा। टीम इंडिया ने ज्यादा बार जर्मनी के सर्किल में एंट्री की और बेहतरीन पासिंग करते हुए 1 पेनेल्टी कॉर्नर भी अर्जित किया। दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने हावी होने की कोशिश की और 29वें मिनट में फेलिशिया वीडरमैन ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए बढ़त हासिल की।। तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए निशा ने फील्ड गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। चौथे और आखिरी क्वार्टर में आखिर तक दोनों टीमें गोल का प्रयास करती रहीं। आखिरी 18 सेकेंड में जर्मनी ने पेनेल्टी कॉर्नर जीता ये सफल नहीं हुआ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
प्रो लीग के नियम के मुताबिक मैच का परिणाम निकालने के लिए दोनों टीमों के बीच शूटआउट हुआ। भारत के लिए संगीता कुमारी, सलिमा टेटे और सोनिका ने शूटआउट में सफलता से गोल किया जबकि जर्मनी की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और टीम इंडिया 3-0 से जीत गई।
इस जीत के बाद भारतीय टीम लीग टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। 6 मैचों में से टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं और कुल 12 अंक हैं। पहले नंबर पर काबिज अर्जेंटीना के भी 12 अंक हैं लेकिन गोल डिफरेंस के आधार पर टीम टॉप पर है। अब भारतीय टीम का अगला मैच 2 अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ होगा जो भारत में ही ओडिशा में खेला जाएगा।