दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हॉकी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी जीत

भारतीय महिला टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।
भारतीय महिला टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने केप टाउन में हुए दूसरे मुकाबले में 7-0 के स्कोर से दक्षिण अफ्रीका को मात दी। भारत ने पहले मैच में 5-1 से जीत हासिल की थी और अब इस बड़ी जीत के साथ टीम सीरीज जीतने के करीब आ गई है।

भारतीय टीम के लिए 9वें मिनट में अनुभवी खिलाड़ी उदिता ने खाता खोला। उदिता ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में वैष्णवी फाल्के ने गोल दाग स्कोर 2-0 किया। कुछ सेकेंड बाद ही रानी रामपाल ने गोल दाग भारत को 3-0 से आगे कर दिया। 24वें मिनट में संगीता की और से गोल आया जबकि 25वें मिनट में नवनीत कौर ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल दागा। वंदना कटारिया ने 26वें मिनट में गोल किया। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं आया। 57वें मिनट में वंदना कटारिया ने फील्ड गोल कर भारत को 7-0 की बढ़त दिला दी।

दोनों टीमों के बीच ये 17वां मुकाबला था और टीम इंडिया ने 10वीं जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को अब 19 जनवरी और 22 जनवरी को सीरीज के बाकी बचे मुकाबले खेलने हैं। टीम इस सीरीज के समाप्त होते ही विश्व चैंपियन और विश्व नंबर 1 नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी।

भारत ने कुछ हफ्ते पहले ही FIH नेशंस कप का खिताब हासिल कर FIH प्रो लीग के अगले सीजन में सीधे एंट्री पाई है। पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम इंडिया का इस साल का मुख्य लक्ष्य एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने का है। एशियन गेम्स में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को सीधे पेरिस 2024 के लिए क्वालिफिकेशन मिल जाएगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय महिला टीम का अनुभव बढ़ेगा।

Quick Links