जूनियर हॉकी विश्व कप के दूसरे दिन ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में गोलों की बौछार हो गई। भारत ने कनाडा को पूल बी के मुकाबले में 13-1 से मात दी, तो फ्रांस ने पोलैंड को 7-1 से हराया। ग्रुप सी के मुकाबलों में स्पेन ने अमेरिका को रिकॉर्ड 17-0 के बड़े स्कोर से करारी शिकस्त दी। नीदरलैंड्स ने दक्षिण कोरिया को 12-5 से हराया तो ग्रुप डी में अर्जेंटीना ने मिस्त्र को 14-0 से स्कोर से हराते हुए धमाकेदार खेल दिखाया।
भारत की धमाकेदार जीत के बीच स्पेन का बड़ा रिकॉर्ड
पहले मैच में फ्रांस के हाथों चौंकाने वाली हार खाने के बाद भारतीय टीम ने कनाडा के खिलाफ कोई मौका नहीं छोड़ा। कप्तान विवेक प्रसाद की अगुवाई में टीम ने हर मौका भुनाया। तीसरे मिनट में उत्तम सिंह ने गोल कर भारत का खाता खोला। आठवें मिनट में विवेक प्रसाद ने गोल कर बढ़त 2-0 कर दी। दूसरे क्वार्टर में उपकप्तान संजय ने ड्रैग-फ्लिक के जरिए गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद मनिंदर सिंह ने गोल कर टीम को 4-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन फिर कनाडा ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। तीसरे क्वार्टर में उप कप्तान संजय ने एक और गोल से शुरुआत की, जिसके बाद अराईजीत सिंह ने तीन गोल अपने नाम करते हुए हैट्रिक लगाई, संजय ने भी गोल कर लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक लगाई। अंत में भारत ने इस मैच को 13-1 के विशाल अंतर से जीता।
जीत के साथ ही टीम को 3 अंक मिले और अब वो पूल में दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन ये बड़ी जीत इसलिए नाकाफी है क्योंकि कनाडा को बतौर रिजर्व इस टूर्नामेंट में शामिल होने का मौका मिला क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट से कोविड-19 के हालात देखते हुए नाम वापस ले लिया। फ्रांस के पोलैंड को 7-1 से हराने के बाद अब भारत को क्वार्टर-फाइनल में जाने के लिए पोलैंड पर जीत दर्ज करना जरूरी है।
पूल सी के शुरुआती मुकाबले में पहले तो नीदरलैंड ने दक्षिण कोरिया को 12-5 से हराकर अपना खाता खोला। इसके बाद हुए मुकाबले में स्पेन ने अमेरिका को 17-0 से हराकर नया रिकॉर्ड बनाया और बड़ी जीत दर्ज की। स्पेन ने जूनियर हॉकी विश्व कप में एक मैच में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था जिन्होंने साल 1982 में हुए जूनियर विश्व कप में सिंगापुर को 13-0 से मात दी थी। 2021 विश्व कप के दूसरे दिन भारत का ये रिकॉर्ड अर्जेंटीना ने भी तोड़ दिया जिन्होंने मिस्त्र को 14-0 से हराया।
आज होंगे रोचक मुकाबले
विश्व कप के तीसरे दिन कुछ कड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। पूल ए में मलेशिया का सामना बेल्जियम से होगा जबकि पूल सी में स्पेन और नीदरलैंड की तगड़ी टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी। वहीं पूल डी में 6 बार की चैंपियन जर्मनी अर्जेंटीना से भिड़ेगी। 28 नवंबर तक क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की स्थिति साफ हो जाएगी और अंतिम-8 के मैच 1 दिसंबर को खेले जाएंगे। भारत का आखिरी पूल मैच 27 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ होगा।