खेलमंत्री किरेन रीजीजू को भरोसा, टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में बेहतर प्रदर्शन करेंगी भारतीय हॉकी टीमें

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भरोसा जताया कि अगले साल होने वाले टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में भारतीय हॉकी टीमें (पुरुष और महिलाएं) बेहतर प्रदर्शन करेंगी। रीजीजू ने एक ट्वीट किया, 'मैं पूरे विश्‍वास के साथ कह सकता हूं और उम्‍मीद है कि टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में भारतीय हॉकी टीमें (पुरुष और महिलाएं) बेहतर प्रदर्शन करेंगी। हमारे लड़के और लड़कियां कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम उन्‍हें शीर्ष सुविधाएं और सर्वश्रेष्‍ठ सपोर्ट सिस्‍टम मुहैया करा रहे हैं।'

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स का कार्यक्रम 24 जुलाई से 9 अगस्‍त 2020 तक तय किया गया था, जो कोरोना वायरस के कारण स्‍थगित कर दिया गया। अब टोक्‍यो ओलंपिक्‍स 23 जुलाई से 8 अगस्‍त 2021 तक के लिए दोबारा तय किया गया है। पिछले साल भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्‍टेडियम में भरतीय टीमों ने ओलंपिक क्‍वालीफायर्स में दमदार प्रदर्शन करके ओलंपिक में जगह पक्‍की की थी।

भारतीय हॉकी टीम की तैयारियां बेहतरीन: मनप्रीत सिंह

मनप्रीत सिंह के नेतृत्‍व वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रूस को 11-3 के कुल स्‍कोर से मात दी थी जबकि रानी रामपाल के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने नजदीकी मुकाबले में अमेरिका को 6-5 से शिकस्‍त दी थी।

मनप्रीत सिंह ने हाल ही में कहा था, 'हम टीम के रूप में बेहतर आकार में आ रहे हैं और प्रमुख कोच ग्राहम रीड व वैज्ञानिक सलाहकार रॉबिन अर्केल ने जिस तरह का कार्यक्रम तैयार किया है, उससे हमें काफी फायदा मिला है। हम दोबारा उसी फिटनेस स्‍तर पर पहुंच रहे हैं और हाई-इंटेंसिटी वाले सेशन में दमदार तरीके से काम करने की तरफ बढ़ रहे हैं।'

वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल ने कहा था, 'मानसिक रूप से हम मजबूत हैं और यही हमारी ताकत होगी जब टोक्‍यो में ओलंपिक गेम्‍स में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन आदि जैसे दिग्‍गज टीमों से भिड़ेंगे।' बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु सेंटर में इस समय भारतीय हॉकी टीमें (पुरुष और महिला) नेशनल कैंप में हिस्‍सा ले रही हैं।

भारतीय हॉकी टीमों के नेशनल कैंप के सफल आयोजन में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और हॉकी इंडिया (एचआई) ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे, लेकिन साई और एचआई ने उनका निजी अस्‍पताल में उपचार कराया और फिर ठीक होने के बाद नेशनल कैंप से जुड़ने को कहा। भारतीय हॉकी खिलाड़ी भी नेशनल कैंप में काफी खुश हैं क्‍योंकि उनका मानना है कि इससे वह अपनी चरम फिटनेस पर लौट पाएंगे।

Quick Links