बेल्जियम ने भारत को रियो ओलंपिक्स पुरुष हॉकी के क्वार्टरफाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और भारतीय टीम का सफ़र यहीं समाप्त हो गया है। सेमीफाइनल में अब बेल्जियम का सामना ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। वहीँ एक और सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना जर्मनी और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। भारतीय टीम महिला हॉकी में पहले राउंड में बाहर होने के बाद अब पुरुष हॉकी में भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। हालाँकि हालिया समय में बढ़िया फॉर्म के कारण भारतीय हॉकी को पदक का दावेदार माना जा रहा था लेकिन बेल्जियम ने भारतीय फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बेल्जियम ने यहाँ भारत को क्वार्टरफाइनल में 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है मैच में 4 मिनट से भी कम का समय बचा है और बेल्जियम का यहाँ सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है
अब ये मैच भारत की पहुँच से दूर जा रहा है और आखिरी 7 मिनटों में यहाँ भारतीय टीम को कोई चमत्कार करना होगा
गोल 50वें मिनट में बेल्जियम का
चौथे क्वार्टर में पांच मिनट का खेल हो चुका है और यहाँ अब भारतीय टीम को मैच के आखिरी 10 मिनट में वापसी करनी होगी लेकिन नहीं, यहाँ बेल्जियम का एक और गोल, टॉम बून ने बेहतरी तरीके से श्रीजेश को छकाया, बेल्जियम अब 3-1 से आगे
मैच में अब सिर्फ 15 मिनट बचे हैं और यहाँ बेल्जियम ने 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है, क्या भारतीय टीम यहाँ वापसी कर पाएगी, बने रहिये आखिरी क्वार्टर के खेल के लिए
गोल 45वें मिनट में बेल्जियम का
सेबेस्टियन डोकिअर का एक और गोल और यहाँ बेल्जियम अब 2-1 से आगे, भारत के ऊपर जबरदस्त दबाव
44वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला है और यहाँ उनके पास बढ़त लेने का मौका लेकियन श्रीजेश का बेहतरीन बचाव
तीसरे क्वार्टर में अब सिर्फ पांच मिनट बचे हैं और स्कोर अभी भी 1-1, क्या यहाँ भारतीय टीम एक बार फिर बढ़त लेने में कामयाब होगी?
गोल 34वें मिनट में बेल्जियम का
सेबेस्टियन डोकिअर ने यहाँ बेल्जियम को मैच में बराबरी पर ला दिया है और वहां श्रीजेश के पास कोई मौका नहीं था, मैच अब रोमांचक स्थिति में
तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में बेल्जियम का हमला और श्रीजेश का बेहतरीन बचाव
पहला हाफ समाप्त और भारत यहाँ 1-0 से आगे, सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए भारत ने शुरूआती कदम तो बढ़ा दिए हैं और अब बस उन्हें अपनी बढ़त को दूसरे हाफ में बरक़रार रखना है, क्या भारत यहाँ करेगी उलटफेर? दूसरे हाफ का खेल कुछ ही देर में शुरू होगा, बने रहिये आप हमारे साथ
पहले हाफ में अब सिर्फ दो मिनट का खेल बाकी है और यहाँ बेल्जियम अभी भी भारत से 1 गोल पीछे, भारत अपनी बढ़त को दूसरे हाफ में ले जाने की कोशिश करेगा
दूसरे क्वार्टर में आधे से ज्यादा समय का खेल ही चुका है और भारत ने यहाँ अपने बढ़त को कायम रखा है, बेल्जियम गोल करने के अथक प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक असफल
मैच में 20 मिनट का खेल हो चुका है और भारत ने अभी तक बेल्जियम को गोल का मौका नहीं दिया है, भारत के पास अभी भी 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त
दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है और भारत यहाँ अपने बढ़त को बरक़रार रखना चाहेगा, वहीँ बेल्जियम की टीम यहाँ वापसी की कोशिश करेगी
गोल 15वें मिनट में भारत का
पहले क्वार्टर के आखिरी लम्हों में भारत ने यहाँ बेल्जियम के ऊपर बढ़त बना ली है और आकाशदीप ने यहाँ गोल किया, पहले क्वार्टर के बाद भारत के पास 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त आधे से ज्यादा समय का खेल पहले क्वार्टर में हो चुका है और यहाँ भारत ने बेल्जियम को गोल करने का मौका नहीं दिया है
पहले क्वार्टर के शुरूआती पांच मिनट में दोनों टीमें गोल करने में कामयाब नहीं रही है, हालाँकि बेल्जियम का अटैक ज्यादा खतरनाक दिख रहा है
मैच शुरू हो चुका है और दोनों टीमें शुरूआती बढ़त बनाने का प्रयास करेगी
नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव अपडेट में और आज हॉकी के क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना मजबूत बेल्जियम से होगा। आज का मैच दोनों टीमों के लिए नॉकआउट है और जो भी टीम जीतेगी, वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इस पहले आज हुए पहले क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना ने स्पेन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अपने ग्रुप में भारत सिर्फ एक जीत के साथ चौथे स्थान पर रहा था और इसी वजह से उन्हें दूसरे ग्रुप की टॉप टीम बेल्जियम से सामना करना पड़ रहा है। अगर भारत यहाँ बेल्जियम को हरा दे तो ये उलटफेर से कम नहीं होगा। मैच बस शुरू ही होने वाला है और हम पल-पल की खबर के साथ आपके लिए हाज़िर होंगे।