Rio Olympics 2016, India, Hockey : भारत vs जर्मनी (1-2) आख़िरी 4 सेकंड में हारा भारत

रियो ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम ने अपने दूसरे मुक़ाबले में पहले तीन क्वार्टर तक शानदार खेल दिखाया और स्कोर को 1-1 से बराबर रखा था। ऐसा लग रहा था नंबर-3 जर्मनी टीम के ख़िलाफ़ ड्रॉ खेलते हुए टीम इंडिया एक अंक हासिल कर लेगी, जो आने वाले मुक़ाबलों में उनके लिए अच्छा होगा। लेकिन आख़िरी कुछ सेकंड में भारत के ख़िलाफ़ जर्मनी के क्रिस्टोफ़र रूर ने गोल दाग दिया और भारत की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया, श्रीजेश इस हार के बाद बेहद मायूस हो गए थे। भारत का अब अगला मुक़ाबला मंगलवार को अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ होगा, जहां भारत के सामने जीत ज़रूरी है।

भारत की इस हार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आख़िरी लम्हों में हारने की आदत भारतीय हॉकी टीम की नहीं जाने वाली जर्मनी ने दागा गोल... आख़िरी सेकंड्स में भारत की हार आखिरी मिनट चलता हुआ, और स्कोर अभी भी 1-1 से बराबर बस अब 4 मिनट का खेल बाक़ी है, और दोनों ही टीमों की ओर से आक्रमक खेल चल रहा है, आख़िरी कुछ मिनटों का ये खेल बेहद अहम पिछले कुछ मिनटों में जर्मनी ने शानदार आक्रमक खेला है... श्रीजेश का शानदार प्रदर्शन गोल बचाया और अभी भी स्कोर 1-1 से बराबर भारत का मौक़ा चूका... अब क़रीब 8 मिनट का खेल शेष और यहां पर जर्मनी को पीला कार्ड मिला, हैनर को मिला है कार्ड और भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर... भारत पर दबाव, जर्मनी का पहला पेनल्टी कॉर्नर, और बचा लिया भारत ने... स्कोर 1-1 से अभी भी बराबर जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला है... चौथा और आख़िरी क्ववार्टर शुरू... तीसरा क्वार्टर ख़त्म... स्कोर अभी भी 1-1 से बराबर तीसरा क्वार्टर ख़त्म होने में अब बस तीन मिनट का वक़्त बाक़ी रह गया, अभी भी स्कोर 1-1 से बराबर है, इस क्वार्टर में कोई गोल अब तक नहीं हुआ है... पेन्लटी कॉर्नर: रुपिंदर की एक बार फिर कोशिश, लेकिन इस बार गोल में तब्दील नहीं कर पाए, मोक़ा गंवाया रुपिंदर ने, स्कोर अभी 1-1 से बराबर, निकोलस जाकोबी गोलकीपर को बीट नहीं कर पाए बेहतरीन मौक़ा भारत को मिला है, एक और पेनल्टी कॉर्नर भारत के पास लेकिन इसका फ़यादा नहीं उठा पाए जर्मनी... स्कोर अभी भी 1-1 से बराबर जर्मनी को लॉन्ग कॉर्नर मिला है... इस क्वार्टर में अब तक लगातार जर्मनी आक्रमक करती हुई... रमनदीप सिंह एक बार फिर मैदान पर आ चुके हैं... तीसरा क्वार्टर शुरू... दूसरा क्वार्टर ख़त्म... स्कोर 1-1 से बराबर दानिश को चोट लगी है, लेकिन ज़्यादा गंभीर नहीं, दानिश खेलने के लिए फिर तैयार भारत के पास एक और बेहतरीन अवसर था, इस बार आकाशदीप सिंह के पास थी गोल, लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से दूर निकल गया... भारत शानदार हॉकी खेलता हुआ, लगातार दबाव जर्मनी पर बना रहे हैं भारतीय खिलाड़ी... हालांकि रमनदीप सिंह को चोट लगी है और वह लगातार बाहर हैं... बेहद सुनहरा मौक़ा था जब गोल करने के बेहद क़रीब पहुंच गए थे निकिन थिमैया, लेकिन मौक़ा चूके... 23 मिनट: भारत ने स्कोर किया बराबर, पेन्लटी कॉर्नर का ज़बर्दस्त फ़ायदा उठाया रुपिंदर पाल सिंह ने, ज़ोरदार शॉट और गेंद सीधे गोल पोस्ट में स्कोर 1-1 से बराबर अब भारत को वापसी करनी होगी, दूसरे क्वार्टर में जर्मनी एक इरादे के साथ उतरी है... 18 मिनट: भारत एक गोल से पीछे... दूसरे क्वार्टर के ढाई मिनट में ही जर्मनी ने गोल कर दिया और भारत अब 0-1 से पीछे... बट के पास शानदार गोल किया निकलस विलन, श्रीजेश के पास कोई मौक़ा नहीं था... दूसरा क्वार्टर शुरू.... पहला क्वार्टर ख़त्म हो चुका है, जहां दोनों टीमों की ओर से कोशिश अच्छी हुईं, लेकिन अब तक स्कोर 0-0 से बराबर है... रमनदीप को चोट लग गई है, और उन्हें बाहर जाना पड़ा है... भारत अभी तक आक्रमक हॉकी खेलते हुए, मनप्रीत के और अच्छी कोशिश की थी, लेकिन जर्मनी की रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए... पहले क्वार्टर में क़रीब 7 मिनट का खेल हो चुका है,लेकिन अब तक मुक़ाबला बराबरी का चलता हुआ, खाता खोलना बाक़ी... भारत के लिए एक मौक़ा बना था, जब मनप्रीत ने रमनदीप को गेंद पास की थी, लेकिन गेंद मनप्रीत से थोड़ा दूर थी... पहला क्वार्टर चल रहा है... जहां जर्मनी को पहला फ़्री हिट मिलता हुआ... नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा के लाइव हॉकी अपडेट में और रियो ओलंपिक्स में आज भारत का हॉकी में दूसरा मुकाबला है, आयरलैंड को हराने के बाद उनका सामना आज जर्मनी से से है। भारत के ग्रुप में जर्मनी, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना हैं। इसलिए आज जर्मनी के खिलाफ भारत को जीतना जरुरी है। ग्रुप बी से अगर भारत को अगले राउंड में जाना है तो उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। मैच शुरू हो चुका है और मैच में 15-15 मिनट के 4 क्वार्टर में होने वाला है। भारतीय टीम इस मैच में इस प्रकार है...

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications