लंदन में चल रहे हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में मलेशिया ने भारत को 3-2 से हराकर सबको चौंका दिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बढ़िया फॉर्म में चल रही थी, लेकिन मलेशिया ने उनके अभियान को बड़ा झटका दिया। मलेशिया की तरफ से रज़ी रहीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 19वें और 48वें मिनट में गोल करके जीत में अहम योगदान दिया। इस जीत की बदौलत मलेशिया ने अगले साल भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मैच के पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो पाया, लेकिन दूसरे क्वार्टर में 19वें और 20वें मिनट (तेंगकु ताजुद्दीन) में मलेशिया ने गोल करके भारत पर दबाव बना दिया। हालांकि रमनदीप सिंह ने दूसरे ही क्वार्टर में 24वें और 26वें मिनट में भारत के लिए गोल किया और मुकाबला पर ला दिया। तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन चौथे क्वार्टर में रहीम ने 48वें मिनट में मलेशिया के लिए विजयी गोल किया और भारतीय टीम उसके बाद मैच में वापसी नहीं कर पाई। भारतीय टीम अब कल पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले के लिए पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी और भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रहने की प्रबल दावेदार है। मलेशिया के अलावा अर्जेंटीना, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान के अलावा कनाडा और चीन के बीच मुकाबला होगा।