Asian Games 2023: महिला हॉकी के सेमीफाइनल में चीन के हाथों हारी भारतीय टीम, अब ब्रॉन्ज के लिए होगा मुकाबला

भारतीय महिला टीम ने 2024 ओलंपिक के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का मौका भी गंवा दिया है।
भारतीय महिला टीम ने 2024 ओलंपिक के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का मौका भी गंवा दिया है।

भारतीय महिला हॉकी टीम हांगझाओ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने की दौड़ से बाहर हो गई है। भारत को सेमीफाइनल में मेजबान चीन की टीम ने 4-0 के बड़े अंतर से हरा दिया। भारतीय टीम पिछले एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही थी लेकिन इस बार टीम को ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान का सामना करना होगा। भारतीय महिला टीम की FIH विश्व रैंकिंग 7 है जबकि चीन की टीम 12वें नंबर पर है। इस हार के साथ भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक 2024 का डायरेक्ट क्वालिफिकेशन कमाने में नाकामयाब रही।

चीन के खिलाफ गोंगशु कनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय टीम काफी कमजोर नजर आई। पहला क्वार्टर गोलरहित होने के बाद दूसरे क्वार्टर में चीन ने गोल कर खाता खोला। मैच के 40वें, 55वें, और आखिरी मिनट में भी चीन ने गोल किए। भारतीय टीम पूरे मैच में मिले 6 पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही। पिछले एशियाड में चीन को हराकर ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। भारतीय टीम को अब पेरिस ओलंपिक 2024 में पहुंचने के लिए जनवरी 2024 में होने वाले क्वालिफायर्स में खेलना होगा।

भारतीय टीम इस हार के बाद अब जापान के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेगी। पिछले एशियन गेम्स में भारतीय टीम को फाइनल में जापान के हाथों ही हार मिली थी। यह मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी दिन चीन और दक्षिण कोरिया के बीच फाइनल भी होगा। दक्षिण कोरिया ने दूसरे सेमीफाइनल में जापान को पेनल्टी शूटआउट में मात दी।

भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में हमेशा टॉप 4 में फिनिश किया है। 1982 में पहली बार महिला हॉकी को एशियाड का हिस्सा बनाया गया। भारतीय टीम ने उस संस्करण में गोल्ड मेडल जीता था। साल 1998 और 2018 में भारत को सिल्वर मेडल हासिल हुआ। जबकि 1986, 2006 और 2014 में भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

गोल्ड के लिए खेलेगी पुरुष टीम

भारतीय महिला टीम भले ही फाइनल में ना पहुंच पाई हो, लेकिन भारतीय पुरुष टीम ने पहले ही खिताबी मैच में जगह बना ली है। यहां पुरुष टीम का सामना गोल्ड मेडल के लिए जापान से होगा। पिछले एशियन गेम्स में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में मलेशिया ने हराया था और फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज जीता था। जापान की टीम पिछले एशियाड में चैंपियन रही थी। गोल्ड मेडल का मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications