हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा भारत, 15 साल बाद चेन्नई में होंगे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले

भारतीय टीम 2021 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर तीसरे स्थान पर रही थी।
भारतीय टीम 2021 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर तीसरे स्थान पर रही थी।

भारत इस साल पुरुष हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। हॉकी इंडिया की ओर से चेन्नई को इस प्रतियोगिता के लिए मेजबान चुना गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त से 12 अगस्त के बीच होगा। भारत के अलावा पाकिस्तान, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और चीन को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस प्रतियोगिता को सितंबर 2023 में प्रस्तावित एशियन गेम्स की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

The Asian Hockey Federation is thrilled to announce that the Hero Asian Champions Trophy 2023 will be held in Chennai from August 3rd to August 12th, 2023!📷This prestigious tournament brings together the top hockey teams from across Asia to compete for the title of champion.📷 https://t.co/TRvgiyvjls

हॉकी इंडिया की ओर से विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आयोजन का ऐलान किया गया है जिसे एशियाई हॉकी फेडरेशन ने भी हरी झंडी दी है। चेन्नई में 15 सालों के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी मुकाबले देखने को मिलेंगे। आखिरी बार साल 2007 में चेन्नई में हॉकी एशिया कप का आयोजन किया गया था।

Best news! International hockey returns to Chennai after 15yrs with the Asian Champions Trophy in August. A month before the Asian Games, this should be exciting. It is vital to take top class hockey to as many Indian cities as possible. Top6 in Asia, including Pakistan to play.

देश में हॉकी विशेषज्ञ और फैंस इसे अच्छा कदम बता रहे हैं क्योंकि पिछले काफी समय से ओडिशा में ही हॉकी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा रहे हैं। चेन्नई को बतौर मेजबान चुने जाने से इस खेल के प्रति लोगों की रुचि देश के अलग-अलग शहरों में भी बढ़ेगी। भारत पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।

Here are some highlights from the Hero Asian Champions Trophy Chennai 2023 announcement event.The tournament is scheduled to take place from August 3rd to August 12th 2023.#HockeyIndia #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports https://t.co/tH9Ay2lWxH

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन सबसे पहले साल 2011 मे किया गया था। प्रतियोगिता में एशिया की टॉप 6 हॉकी टीमें हिस्सा लेती हैं। भारत ने 2011 में पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब जीता था। इसके बाद 2016 में भी भारतीय टीम विजयी रही। पाकिस्तान ने साल 2012 और 2013 के संस्करण में ट्रॉफी हासिल की।

News Flash: Hockey: India win Bronze medal in Asian Champions Trophy at Dhaka after beating arch-rival Pakistan 4-3 in Bronze medal match. India won Gold medal in last 2 editions. https://t.co/yqT1JmyRqd

2018 के संस्करण में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंची लेकिन भारी बारिश के कारण यह मुकाबला नहीं हो पाया और दोनों देशों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। 2021 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण कोरिया ने खिताब अपने नाम किया और भारत या पाकिस्तान के अलावा पहली बार कोई देश इस खिताब को जीतने में कामयाब रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment