FIH प्रो लीग : भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत, कप्तान हरमनप्रीत ने लगाई हैट्रिक

मैच के दौरान हाफ टाइम पर टीम को रणनीति समझाते कप्तान हरमनप्रीत सिंह।
मैच के दौरान हाफ टाइम पर टीम को रणनीति समझाते कप्तान हरमनप्रीत सिंह

भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। पुरुष टीम ने FIH प्रो हॉकी लीग के 'मिनी टूर्नामेंट' में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 के अंतर से हराकर पूरे तीन अंक कमाए। दो दिन पहले ही टीम इंडिया ने मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी को मात दी थी और अब पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। लीग के ये मैच भारत में हो रहे हैं और इन तीन देशों के भाग लेने के कारण इसे 'मिनी टूर्नामेंट' का नाम दिया गया है।

Harmanpreet Singh is the Player of the Match for scoring a hattrick of penalty corners against Australia.🇮🇳IND 5-4 AUS🇦🇺#HockeyIndia #IndiaKaGame #FIHProLeague @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @Kookaburras https://t.co/LFPZUwPkKB

ओडिशा के राउरकेला में हुए मुकाबले में मैच का पहला गोल दूसरे ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आया, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने 13वें और 14वें मिनट में दो पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदल टीम को पहले क्वार्टर में 2-1 से आगे कर दिया। दूसरे क्वार्टर में जुगराज सिंह को पेनेल्टी स्ट्रोक लेने का मौका मिला जिसे उन्होंने गोल में दागा। इसी क्वार्टर में सेल्वम कार्ती ने शानदार गोल दागते हुए भारत को 4-1 की बड़ी बढ़त दिलाई।

Ace @TheHockeyIndia midfielder Manpreet Singh speaks to us after his team edged Australia in a 9-goal thriller in the #FIHProLeague. https://t.co/x9FQ5V01cX

ऑस्ट्रेलिया ने वापसी का प्रयास किया और 42वें, 52वें, 56वें मिनट में गोल कर स्कोर नजदीकी किया लेकिन फुल टाइम होने पर भारतीय टीम 5-4 के स्कोर के साथ जीत गई। मुकाबले में भारतीय गोलकीपर पवन का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा। जीत ने जहां भारतीय अटैक की मजबूती दिखाई, वहीं आखिरी मिनटों में गोल खाने के कारण भारतीय डिफेंस पर और काम की जरूरत को भी दर्शाया।

भारत ने 10 मार्च को हुए मुकाबले में जर्मनी को 3-2 से हराया था, शनिवार को जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से जीत हासिल की। अब सोमवार को भारतीय टीम का सामना जर्मनी से होगा जबकि 15 मार्च को टीम फिर से ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। जनवरी 2023 में ही हॉकी विश्व कप में बुरे प्रदर्शन के बाद अभी तक खेले गए इन दो मुकाबलों के बाद टीम इंडिया के हौसलें दोबारा बुलंद हो रहे हैं। फिलहाल भारतीय टीम के पास 6 मुकाबलों में 4 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ 14 अंक हैं और टीम अंक तालिका में एक स्थान चढ़कर दूसरे नंबर पर आ गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment