ग्राहम रीड का भारतीय हॉकी टीम के कोच पद से इस्तीफा, निराश फैंस ने हॉकी इंडिया के रवैये पर उठाए सवाल

ग्राहम रीड साल 2019 से भारतीय टीम के कोच के रूप में काम कर रहे थे।
ग्राहम रीड साल 2019 से भारतीय टीम के कोच के रूप में काम कर रहे थे

भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया है। ओडिशा में हाल ही में संपन्न हुए 15वें हॉकी विश्व कप में भारत के निराशाजनक तरीके से नॉकआउट से पहले ही बाहर होने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि रीड यह पद छोड़ देंगे। हालांकि अपने कार्यकाल में रीड ने टीम में नई ऊर्जा भरी और टोक्यो ओलंपिक 2021 में ऐतिहासिक कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यही कारण है कि रीड के इस्तीफे के बाद हॉकी फैंस निराश दिख रहे हैं।

Indian Men's National Hockey Team's rise and rise under Graham Reid! One of the finest coaches in Indian Hockey history. 🇮🇳🇦🇺#Hockey #HockeyWorldCup2023 https://t.co/y77Lac34Lb

माना जा रहा है कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें हटने पर मजबूर किया गया है। हालांकि इस बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। भारतीय टीम ने विश्व कप में ग्रुप स्टेज में दो मैच जीते और एक ड्रॉ खेला था।

Hockey coach @reidgj Graham Reid and few support staff members resign after India’s ninth-place finish at the 2023 World Cup. Not a surprising development if one understands Indian hockey in depth.#HockeyWorldCup #hockey #hockeyindia #grahamreid

लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मुकाबले में भारत को पेनेल्टी शूटआउट के दौरान सडन डेथ में हार मिली जिस कारण टीम विश्व कप क्वार्टर-फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। इसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन ग्राहम रीड पर गाज गिरना कई लोगों को अटपटा लग रहा है।

@indianhockey Hence proved by @TheHockeyIndia that it cannot run with stability! Knee jerk reaction by @DilipTirkey and others! India had reached commonwealth finals, Olympics bronze and top 3 finish in FIHOProleage! Let coach @reidgj serve for at least 4 years! #HockeyIndia #GrahamReid

रीड ऑस्ट्रेलियन मूल के हैं और बतौर डिफेंडर 1992 में बार्सिलोना ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बतौर कोच साल 2019 से वह भारतीय टीम के साथ थे और उनके निर्देशन में भारतीय टीम का अटैकिंग रूप सभी को देखने को मिला।

Can't say didn't expect this. Indian hockey and knee jerk reaction go hand in hand.Whichever way one tries to spin it, blame lies with the federationCoach Graham Reid has resigned

2021 में टोक्यो ओलंपिक के दौरान टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में 41 सालों का सूखा खत्म किया। रीड की देखरेख में ही भारतीय टीम FIH रैंकिंग में तीसरे स्थान तक पहुंची, FIH प्रो लीग में टॉप 3 में रही और कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता।

Instead of making Graham Reid a scapegoat, it is also important to look at your so called professional approach and grass root structure#hockey #HockeyTwitter #GrahamReid #HockeyIndia #HockeyWorldCup #Odisha #odishaforhockey #reid https://t.co/VH4wzxFfX6

रीड अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हार गई थी जिसके बाद रीड ने टीम को बुरी तरह लताड़ लगाई थी। रीड ने हॉकी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भी बिना शब्द दबाए टीम की ओर से चौथे क्वार्टर में की गई गलतियों को भी सभी के सामने रखा।

Graham Reid resigns as Head Coach! The era of the most successful coach in Indian Hockey since 1980 who ledus on a beautiful journey that had more highs than lows comes to an end. Gregg Clarke and Mitch Pemberton also resign. With all my heart, Sir, thank you & good luck! 🙏🫡

रीड का अंदाज सभी को पसंद आता रहा है। लेकिन अब भारत के सामने एशियन गेम्स के साथ ही अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक की भी चुनौती है और ऐसे में इतने दमदार कोच का चले जाना टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment