ओडिशा में खेले जा रहे FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के नॉकआउट दौर में मेजबान भारत पहुंचने में नाकामयाब रहा। टीम को क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों पेनेल्टी शूटआउट में चौंकाने वाली हार मिली। एक समय मैच में 3-1 से आगे चल रही भारतीय टीम की हार के बाद खेल प्रेमियों में काफी निराशा है। जहां एक ओर फैंस गोलकीपर पीआर श्रीजेश के प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन और उनकी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं।
भारतीय टीम मैच के 43 मिनट तक 3-1 से आगे चल रही थी। ऐसे में हर किसी को लगा था कि टीम इंडिया मैच जीत जाएगी। यही नहीं, भारतीय टीम पर भरोसे की वजह ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन भी था। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने 2 मैच जीते थे और एक ड्रॉ खेला था वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अपने ग्रुप में मलेशिया और नीदरलैंड्स के हाथों मात खाई थी तो सिर्फ चिली जैसी निचली रैंकिंग की टीम के खिलाफ जीती थी। ऐसे में भारतीय खेल प्रेमियों को यकीन था कि टीम अंतिम-8 में तो पहुंच ही जाएगी, लेकिन इस क्रॉसओवर मुकाबले के परिणाम ने सभी को हैरान कर दिया।
टीम के गोलकीपर और अपना चौथा विश्व कप खेल रहे पीआर श्रीजेश की कोशिशों की तारीफ हर जगह हो रही है। पेनेल्टी शूटआउट के शुरुआती तीन प्रयासों के बाद न्यूजीलैंड 3-2 से आगे था, इसका मतलब यह कि श्रीजेश को अगले दोनों प्रयास रोकने थे और उन्होंने सफलता से ये किया भी।
लेकिन इस दौरान उनके घुटने में बड़ी चोट भी लग गई। लेकिन उन्होंने सभी का दिल जीत लिया लेकिन टीम के कप्तान हरमनप्रीत पर सभी इतने मेहरबान नहीं हैं।
फैंस ने हरमनप्रीत के पेनेल्टी कॉर्नरों को सफलता से गोल में तब्दील न कर पाने की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के कप्तान ने एक भी पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदला।
यह तब है जब हरमनप्रीत अपनी 'ड्रैग एंड फ्लिक' की कला के लिए मशहूर हैं। वहीं पेनेल्टी शूटआउट के दौरान हरमनप्रीत ने पहले प्रयास में तो गोल कर लिया, लेकिन जब सडन डेथ की बारी आई तो वह गोल करने से चूक गए।
फैंस को यह बात अखर रही है कि हरमनप्रीत ने शूटआउट के अपने दूसरे प्रयास में न्यूजीलैंड के गोलकीपर लियोन हेवर्ड के आगे आने से पहले ही शॉट लिया और गोल नहीं हो सका। यदि हरमनप्रीत गोल कर देते तो भारत जीत जाता।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन रसकिन्हा ने निराशा जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि यह भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक 2021 में कांस्य जीतने वाली टीम की परछाई भर है।
हालांकि कई पूर्व खिलाड़ी और फैंस हरमनप्रीत और टीम की हौसलाअफजाई कर रहे हैं। पूर्व भारतीय डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि इस समय सबसे ज्यादा दुखी वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिन-रात मेहनत की।