Hockey World Cup 2023 : भारत की हार के बाद निराश हुए फैंस, श्रीजेश से सहानुभूति, कप्तान हरमनप्रीत पर निकाला गुस्सा

गोलकीपर श्रीजेश गोल रोकते हुए चोटिल हो गए तो कप्तान हरमनप्रीत (दाएं) अहम मौके पर चूक गए।
गोलकीपर श्रीजेश गोल रोकते हुए चोटिल हो गए तो कप्तान हरमनप्रीत (दाएं) अहम मौके पर चूक गए।

ओडिशा में खेले जा रहे FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के नॉकआउट दौर में मेजबान भारत पहुंचने में नाकामयाब रहा। टीम को क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों पेनेल्टी शूटआउट में चौंकाने वाली हार मिली। एक समय मैच में 3-1 से आगे चल रही भारतीय टीम की हार के बाद खेल प्रेमियों में काफी निराशा है। जहां एक ओर फैंस गोलकीपर पीआर श्रीजेश के प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन और उनकी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं।

I blame the captain. I was not happy when Manpreet was removed. He was the one when we won medals. Today harmanpreet had a Dhoniesque moment to make it memorable when his shootout could have won us the game when sreejesh put his body on the line and saved 3 in a row. #HWC2023 1/2

भारतीय टीम मैच के 43 मिनट तक 3-1 से आगे चल रही थी। ऐसे में हर किसी को लगा था कि टीम इंडिया मैच जीत जाएगी। यही नहीं, भारतीय टीम पर भरोसे की वजह ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन भी था। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने 2 मैच जीते थे और एक ड्रॉ खेला था वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अपने ग्रुप में मलेशिया और नीदरलैंड्स के हाथों मात खाई थी तो सिर्फ चिली जैसी निचली रैंकिंग की टीम के खिलाफ जीती थी। ऐसे में भारतीय खेल प्रेमियों को यकीन था कि टीम अंतिम-8 में तो पहुंच ही जाएगी, लेकिन इस क्रॉसओवर मुकाबले के परिणाम ने सभी को हैरान कर दिया।

Sreejesh - What a fighter, he is champion, he played really well. Well played, Sreejesh. https://t.co/r6y0kLlCC7

टीम के गोलकीपर और अपना चौथा विश्व कप खेल रहे पीआर श्रीजेश की कोशिशों की तारीफ हर जगह हो रही है। पेनेल्टी शूटआउट के शुरुआती तीन प्रयासों के बाद न्यूजीलैंड 3-2 से आगे था, इसका मतलब यह कि श्रीजेश को अगले दोनों प्रयास रोकने थे और उन्होंने सफलता से ये किया भी।

A big salute to this champion, well played sreejesh! 🙏🙏🇮🇳🇮🇳#HockeyWorldCup2023 https://t.co/gTqiGrxB4E

लेकिन इस दौरान उनके घुटने में बड़ी चोट भी लग गई। लेकिन उन्होंने सभी का दिल जीत लिया लेकिन टीम के कप्तान हरमनप्रीत पर सभी इतने मेहरबान नहीं हैं।

Harmanpreet Singh would be so gutted not only as the captain but as the player too. He has probably given his worst performance in a tournament setting in his entire career.#HWC23

फैंस ने हरमनप्रीत के पेनेल्टी कॉर्नरों को सफलता से गोल में तब्दील न कर पाने की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के कप्तान ने एक भी पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदला।

I hope we have seen the last of Harmanpreet Singh... His contribution has been nothing in this WC... 👍#HockeyWorldCup2023#HockeyWorldCup

यह तब है जब हरमनप्रीत अपनी 'ड्रैग एंड फ्लिक' की कला के लिए मशहूर हैं। वहीं पेनेल्टी शूटआउट के दौरान हरमनप्रीत ने पहले प्रयास में तो गोल कर लिया, लेकिन जब सडन डेथ की बारी आई तो वह गोल करने से चूक गए।

One person singularly responsible for this loss: Captain of #MenInBlue Harmanpreet Singh-Fails to inspire-Fails to lead-Pathetic PC conversion-Fail to convert in Shoot out-Can't handle Pressure of #HWC2023If Coach knew he's under pressure, WTH was Manpreet Singh changed? twitter.com/FIH_Hockey/sta…

फैंस को यह बात अखर रही है कि हरमनप्रीत ने शूटआउट के अपने दूसरे प्रयास में न्यूजीलैंड के गोलकीपर लियोन हेवर्ड के आगे आने से पहले ही शॉट लिया और गोल नहीं हो सका। यदि हरमनप्रीत गोल कर देते तो भारत जीत जाता।

The fact is we were a shadow of the team that we were at the Tokyo Olympics 💔

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन रसकिन्हा ने निराशा जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि यह भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक 2021 में कांस्य जीतने वाली टीम की परछाई भर है।

We win as a team, and we lose as a team. No one person deserves the praise or the blame, ever. Get that absolutely straight in your mind. The ones who are hurt the most at this point are the players who gave it all in the field. https://t.co/MLFujadmXK

हालांकि कई पूर्व खिलाड़ी और फैंस हरमनप्रीत और टीम की हौसलाअफजाई कर रहे हैं। पूर्व भारतीय डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि इस समय सबसे ज्यादा दुखी वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिन-रात मेहनत की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment